UP: सोशल मीडिया पर दो फॉलोअर्स हुए कम, भड़की पत्नी ने मचाया बवाल, थाने पहुंचा मामला

महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने पति-पत्नी को कई घंटे तक समझाया, तब जाकर उनके बीच समझौता हो सका. थाना प्रभारी ने महिला को परिवार और समाज के साथ ही आम जीवन में सोशल मीडिया के अलावा अन्य जिम्मेदारियां को समझाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सोशल मीडिया की वजह से पति-पत्नी में झगड़ा.
हापुड़:

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मोबाइल और सोशल मीडिया पति-पत्नी (Husband-Wife Clash) के रिश्ते की दरार बन गया. सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स कम हुए तो मामला थाने तक पहुंच गया. पति ने जब मोबाइल चलाने को मना किया तो पत्नी नाराज होकर मायके चली गई. सोशल मीडिया के शौक ने पति-पत्नी के रिश्तों में दरार डाल दी. ये मामला हैरान कर देने वाला है. पत्नी के महज दो फॉलोअर्स कम क्या हुए उसने अपने ही पति के खिलाफ थाने में शिकायत कर दी.

ये भी पढ़ें-UP: प्यार में पागल बहू का कारनामा, बॉयफ्रेंड संग मिल ससुराल में करवाई लाखों की चोरी; ऐसे पकड़ी गई

सोशल मीडिया की लत के चक्कर में लड़ाई

 नोएडा के रहने वाले एक शख्स ने महिला थाने में शिकायत पत्र देकर अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए हैं. सका कहना है कि पत्नी हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है, वह प्रतिदिन दो रील बनाकर अपने अकाउंट पर डालती है. जिस वजह से घर के बाकी काम नहीं करती. अगर उसके फॉलोअर्स कम हो जाते हैं तो वह बहुत ही ज्यादा झगड़ा करती है. इसे लेकर उनके बीच कई बार कहासुनी तक हो चुकी है. दो बार बात समझौते तक पहुंच गई. अब बता यहां तक बढ़ गई है कि वह पति को घर आने से ही मना कर देती है. 

फॉलोअर्स कम होते ही भड़की पत्नी, पहुंची थाने

 हापुड़ के महिला थाने में सोमवार को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले एक शख्स और पिलखुवा की रहने वाली उसकी पत्नी को बुलाया गया. महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने करीब 4 घंटे तक दोनों के बीच चल रहे विवाद को सुना. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति के कहने पर वह रसोई में जाकर झूठे बर्तन धोने लगी, जिस वजह से उसके दो फॉलोअर्स काम हो गए. उसको रील बनाकर फॉलोअर्स बढ़ाने हैं.

पुलिस ने कराया पति-पत्नी का समझौता

महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने दोनों को कई घंटे तक समझाया, तब जाकर उनके बीच समझौता हो सका. थाना प्रभारी ने महिला को परिवार और समाज के साथ ही आम जीवन में सोशल मीडिया के अलावा अन्य जिम्मेदारियां को समझाया.
 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: जलते नेपाल में रील, कंटेट, पोस्ट का खेल | Social Media Ban