UP: प्यार में पागल बहू का कारनामा, बॉयफ्रेंड संग मिल ससुराल में करवाई लाखों की चोरी; ऐसे पकड़ी गई

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाली तो सबकुछ साफ हो गया.घर में चोरी की वारदात का सच खुलते ही आरोपी बहू और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हापुड़ में बहू ने अपने ही घर में करवाई लाखों की चोरी.
हापुड़:

इन दिनों प्रेम अपराध की नई परिभाषा गढ़ रहा है. राज के चक्कर में सोनम पर राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप लगा है.  मेरठ में प्रेम के चक्कर में पति की लाश ब्लू ड्रम में पहुंच गई. उत्तर प्रदेश में ऐसे ही एक प्रेम प्रसंग में एक महिला अपने ही ससुराल में चोर बन (UP Love Affair) गई. लगता है कि जैसे प्रेम अब क़ुर्बानी मांगने लगा है, कभी रिश्तों की तो कभी भरोसे की. इन सब घटनाओं को देखकर तो ऐसा लगता है कि मानो प्रेम में पागल होकर अपराध करना भी अब नया ट्रेंड बन गया हैं. 

ये भी पढ़ें-चारों आरोपियों ने पुलिस के सामने गुनाह कबूला, सोनम को बताया मास्टरमाइंड

प्रेमी के प्यार में पाहल बहू बनी चोर

लव अफेयर से जुड़ा एक अजीब मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से सामने आया है. घर की बहू अपने प्रेमी के लिए चोर बन बैठी. उसने एक बार भी अपने पति और ससुराल के बारे में नहीं सोचा. बहू ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही घर में 15 लाख की नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की लूट करवा दी. मामले को फिल्मी रंग देने के लिए उसने LIC एजेंट के नशा देने की झूठी कहानी बनाई. उसके कहने पर ससुर से फर्जी चोरी की रिपोर्ट भी लिखवा दी.

ससुराल में करवाई 15 लाख की चोरी, ऐसे पकड़ी गई

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और कॉल डिटेल खंगाली तो सबकुछ साफ हो गया. घर में चोरी की वारदात का सच खुल गया. साजिश का पर्दाफाश होते ही आरोपी बहू नेहा उर्फ अनामिका और उसके प्रेमी निगम को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि दोनों फरार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने उनको समय रहते दबोच लिया. साथ ही उनके पास से चोरी किया गया सामान भी बरामद कर लिया गया है. 

Featured Video Of The Day
'पहले सिंदूर, अब तिलक'! Tilak Varma ने लगाई आग, पाकिस्तानी हुए हताश | IND vs PAK Asia Cup Final