सिरफिरे आशिक ने 2 सगी बहनों को घर में घुसकर मारी गोली, रिश्ते में दूर का भाई लगता था आरोपी

आरोपी ने घर में घुसकर 2 सगी बहनों को सीने और पेट में गोली मार दी. इसके बाद सिरफिरे मनदीप ने खुद भी पेट में गोली मार ली. आरोपी रिश्‍ते में दोनों सगी बहनों का दूर का मौसेरा भाई लगता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

UP Two Girls Shot: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में शुक्रवार को ऐसी घटना सामने आई जिसके बाद लोगों में सनसनी फैल गई. एकतरफा प्‍यार में पागल सिरफिरे आशिक ने दिनदहाड़े घर में घुसकर मां के सामने ही दो सगी बहनों को गोली मार दी. इसके बाद उसने खुद पर भी फायर कर दिया. तीनों गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराये गए हैं. यह मामला गोरखपुर के कैंट थानाक्षेत्र के सिविल लाइंस में दोपहर लगभग डेढ़ बजे का है. जहां मनदीप यादव नाम के सिरफिरे ने कृषि विभाग में कनिष्‍ठ सहायक के पद पर कार्यरत अमन यादव के सरकारी आवास पर उनकी दो बहनों के उपर फायरिंग कर दी. 

दूर का भाई लगता था आरोपी 

गोरखपुर के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि ये गोरखपुर सिविल लाइंस में अमन यादव का सरकारी आवास है. अमन मृतक आश्रित कोटे पर सरकारी नौकरी करता है. शुक्रवार को वह अपनी दो बहनों और मां को घर छोड़कर परीक्षा देने के लिए बाहर गया हुआ था. इसी दौरान आजमगढ़ का रहने वाला उसका रिश्तेदार मनदीप यादव घर में घुसकर अमन की 2 बहनों नैंसी यादव (20 वर्ष) और पूजा यादव (28 वर्ष) को सीने और पेट में गोली मार दी. इसके बाद सिरफिरे मनदीप ने खुद को भी पेट में गोली मार ली. आरोपी रिश्‍ते में दोनों सगी बहनों का दूर का मौसेरा भाई लगता है. 

लड़की की शादी तय होने से था नाराज

बताया जा रहा है कि आरोपी मनदीप पूजा से एकतरफा इश्क़ करता था. पूजा की कहीं और शादी तय हो गई थी. उसकी 8 मई को गुड़गांव में काम करने वाले युवक के साथ इंगेजमेंट होनी थी. अंदेशा है कि शादी तय होने से नाराज़ मनदीप ने वारदात को अंजाम दिया है. 

Advertisement

फिलहाल दोनों बहनों नैन्सी और पूजा और आरोपी मनदीप को अस्‍पताल भिजवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. घायल लड़कियों के परिजनों की तरफ़ से रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है.

Advertisement

रिपोर्ट- अबरार अहमद 

ये भी पढ़ें- हाउस अरेस्ट शो को लेकर बढ़ा विवाद, उल्लू ऐप ने प्लेटफॉर्म से हटाएं सारे विवादित एपिसोड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gujarat Road Accident: साबरकांठा में भीषण सड़क हादसा...जीप, बस, बाइक की टक्‍कर में 6 लोगों की मौत