सोशल मीडिया पर नजर, धार्मिक नेताओं के साथ बैठक... होली को लेकर योगी सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने होली के त्योहार के लिए निर्देश जारी कर कहा कि असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
होली को लेकर यूपी पुलिस के दिशा निर्देश.
लखनऊ:

होली को बस दो दिन बाकी बचे हैं. 14 मार्च को देशभर में होली का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान कानून-व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर यूपी सरकार ने गाइडलाइंस जारी की हैं. उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने निर्देश जारी कर कहा है कि त्योहारों के दौरान कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए. सभी त्योहार परंपरागत तरीके से मनाए जाएं. असामाजिक तत्वों की पहले से पहचान कर उनके खिलाफ प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए. पिछले साल होली से जुड़े विवादों और मामलों की समीक्षा कर उसके मुताबिक, प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई की जाए.

UP डीजीपी के दिशा निर्देश जान लीजिए

  • त्योहार के दौरान कोई नई परंपरा शुरू करने की अनुमति नहीं दी जाए. 
  • संवेदनशील जगहों पर होने वाले होलिका दहन स्थलों का अधिकारी खुद दौरा करें  
  • होलिका दहन वाली सभी जगहों का भ्रमण और आयोजकों से गोष्ठी की जाए.
  • हर होलिका दहन स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए.
  • मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों, जुलूस मार्गों और कम्युनल हॉटस्पॉट पर पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती हो
  •  पुलिस अधिकारी सीसीटीवी और ड्रोन कैमरा से चेकिंग करें
  • जिन जगहों पर होली और रमजान के कार्यक्रम एक समय पर हों, वहां पुलिस फोर्स का प्रबंध हो
  • 24X7 सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर निगरानी रखी जाए
  •  आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट पर तुरंत संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाए
  • पोस्टर पार्टी और मार्निंग चेकिंग टीम का गठन कर उनको नियमित रूप से निकाला जाए

होली पर UP में इन बातों का ध्यान रखना जरूरी

यूपी के DGP ने दिशा-निर्देश जारी कर कहा है कि पूर्व में हुई घटनाओं के आधार पर हॉटस्पॉट चिन्हित कर पुलिस फोर्स का सही इंतजाम किया जाए. होली जुमे (शुक्रवार) को पड़ रही है, तो इसीलिए सभी धर्मों को धर्मगुरुओं और धार्मिक व्यक्तियों और अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ जनपद के पुलिस अधिकारी और मजिस्ट्रेट गोष्ठी कर लें. इनकी तरफ से त्योहार को लेकर बताई गई परेशानियों का पहले से हल कर लें. 

Featured Video Of The Day
Alfalah University पर Bulldozer Action? NIA ने पकड़ा देश का गद्दार | Sucherita Kukreti | MIC On Hai
Topics mentioned in this article