डीआरआई लखनऊ ने रियाद से आये 9 किलो सोने को बरामद कर एक कस्टम हवलदार समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक एक खुफिया सूचना मिली थी कि लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर रियाद से 2 यात्री आने वाले हैं जो सोने की तस्करी में शामिल हैं और ये सोना मुजफ्फरनगर ले जाया जाएगा.
डीआरआई की टीम ने एयरपोर्ट से पीछा करते हुए आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चल रही 2 गाड़ियों को रोका. इन गाड़ियों में यात्रियों के अलावा सोने का रिसीवर भी मिला. सोना अंडरवियर में एक पॉकेट बनाकर छिपाया गया था. सोने के कुल 77 बिस्किट बरामद हुए जिनका वजन 9 किलोग्राम निकला.
तीनों गिरफ्तार लोगों से से पूछताछ के बाद इस गैंग के मुख्य हैंडलर लखनऊ एयरपोर्ट पर तैनात एक कस्टम हवलदार को गिरफ्तार कर लिया गया जो एयरपोर्ट से तस्करी कर लाया सोना निकालने में मदद करता था.