झांसी में रिहाई के बाद यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष गायब! पुलिस का कुछ भी बताने से इनकार

ललितपुर में पदयात्रा के दौरान गिरफ्तार किए गए थे उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय लल्लू, रिहाई के बाद लखनऊ नहीं पहुंचे

Advertisement
Read Time: 19 mins
नई दिल्ली:

यूपी पुलिस (UP Police) यूपी कांग्रेस (UP Congress) के अध्यक्ष अजय लल्लू (Ajay Lallu) की लोकेशन नहीं बता रही है. उन्हें पुलिस झांसी से लखनऊ ला रही थी लेकिन वे देर रात तक लखनऊ नहीं पहुंचे. कई घंटों से प्रदेश अध्यक्ष की लोकेशन नहीं पता है. पुलिस अजय लल्लू को झांसी से लखनऊ के लिए लेकर शाम को चली थी. गाय बचाओ, किसान बचाओ पदयात्रा निकाल रहे यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय लल्लू को शनिवार को दोपहर में गिरफ्तार किया गया था. यूपी पुलिस ने बाद में उन्हें रिहा कर दिया लेकिन तब से उनकी लोकेशन के बारे में खुलासा नहीं कर रही है. पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. 

ललितपुर से चित्रकूट तक ''गाय बचाओ-किसान बचाओ'' पदयात्रा निकाल रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को शनिवार को दोपहर में ललितपुर पुलिस ने दैलवारा कस्बे के निकट अनेक कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि शाम को इन सभी को रिहा कर दिया गया. कांग्रेस नेताओं ने पुलिस पर बल प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जिलाध्यक्ष सहित लगभग 24 कार्यकर्ताओं को चोटें आईं. सभी को पुलिस लाइन में रखा गया. 

जिले के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया, "बिना अनुमति पदयात्रा निकालने पर अड़े प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और जिलाध्यक्ष बलवंत सिंह राजपूत सहित कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को दैलवारा कस्बे से शनिवार की दोपहर करीब बारह बजे गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि लल्लू और जिलाध्यक्ष समेत पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शाम लगभग चार बजे निजी मुचलके पर पुलिस लाइन से रिहा कर दिया गया है.''

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि ''कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष को लखनऊ के लिए रवाना किया गया है." कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष के अनुसार प्रदेश अध्‍यक्ष लल्‍लू को पुलिस अपनी निगरानी में लेकर लखनऊ के लिए रवाना हुई.

Advertisement

पुलिस लाइन से रिहाई के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू को पुलिस अधिकारियों ने मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी. झांसी से मिली खबर के मुताबिक पदयात्रा में शामिल होने से रोकने के लिए झांसी के प्रमुख कांग्रेसी नेताओं को उनके घरों में कथित तौर पर नजरबंद किया गया था. पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन ने दावा किया, ‘‘हम सभी कांग्रेसी नेता अपने-अपने घरों में कल सुबह छह बजे से ही नजरबंद हैं और आज हनुमान मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे तब भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया.''
(इनपुट भाषा से भी)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Elections: BJP और Congress का Manifesto, किसका देगी जनता साथ? | NDTV Cafe
Topics mentioned in this article