लखनऊ में बेकाबू तेज रफ्तार गाड़ी ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को रौंदा, चार घायल

लखनऊ के नदवा रोड पर फुटपाथ पर सो रहे लोगों को एक सूमो गाड़ी ने रौंद दिया. इस घटना के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर के फरार हो गया. स्‍थानीय पुलिस ने घायलों को अस्‍पताल में भिजवाया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. एक सूमो सवार ने अपनी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ा दी. इस दौरान फुटपाथ पर सो रहे कुछ लोग कार की चपेट में आ गए. इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी और चीख-पुकार मच गई. साथ ही बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. इस घटना में चार लोग घायल हुए हैं, जिन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायलों का अस्‍पताल में इलाज किया जा रहा है. 

मौके से फरार हुआ वाहन चालक

जानकारी के मुताबिक, यह घटना लखनऊ के नदवा रोड की है, जहां पर कुछ लोग फुटपाथ पर सो रहे थे. इसी दौरान एक सूमो कार फुटपाथ पर चढ़ गई. मौके पर मची अफरातफरी और चीख-पुकार के बीच वाहन चालक मौके से फरार हो गया. इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग मौके पर जुट गए. 

घायलों को अस्‍पताल में भर्ती करवाया

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्‍पताल में भिजवाया है, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है. 

Advertisement

वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास

इस घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी के दस्‍तावेजों की जांच शुरू कर दी है. इन दस्‍तावेजों के आधार पर वाहन चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. 

Advertisement

शुरुआती जांच में पुलिस को जानकारी मिली है कि सूमो गाड़ी का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ है. हालांकि हादसे की असली वजह जांच के बाद ही सामने आएगी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Vidhan Sabha में पिता Lalu के अंदाज में दिखे Tejashwi Yadav, Vijay Sinha से हुई जोरदार बहस
Topics mentioned in this article