UP: दो सौ करोड़ की लागत से तैयार अयोध्या रेलवे स्टेशन दिसंबर तक होगा तैयार, जानिये क्या सुविधाए मिलेंगी

अयोध्या में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की सौगात जल्द अयोध्यावासियों को मिलने जा रही है. दो सौ करोड़ की लागत से तैयार अयोध्या का रेलवे स्टेशन (Ayodhya railway station) दिसंबर तक तैयार होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
 ये रेलवे स्टेशन पूरी तरह से एयर कंडीशंड होगा.
अयोध्या:

अयोध्या में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की सौगात जल्द अयोध्यावासियों को मिलने जा रही है. दो सौ करोड़ की लागत से तैयार अयोध्या का रेलवे स्टेशन (Ayodhya railway station) दिसंबर तक तैयार होने जा रहा है. ये रेलवे स्टेशन पूरी तरह से एयर कंडीशंड (Air Condition) होगा. बता दें,  रेलवे स्टेशन के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. इसमें स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे 200 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. वही, स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है जिसमें खूबसूरत भवन, पार्किंग, कर्मचारियों के लिए आवास, रेलवे पुलिस के लिए कार्यालय, तीन नए प्लेटफार्मों का निर्माण, रोड निर्माण, ड्रेनेज संबंधी कार्य सहित अन्य काम हो रहे हैं. अयोध्या स्टेशन की बिल्डिंग की बात करें तो यह 10 हजार वर्गमीटर में फैला होगा.  

इसके साथ ही यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं. साथ ही, दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी. रेलवे स्टेशन के नए भवन का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.भवन में लगी टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग आदि इसकी भव्यता का एहसास करा रहे हैं. भवन के बीच में लगा भारी भरकम पंखा व ठीक उसके नीचे बनी फर्श की डिजाइन का आकर्षण यात्रियों का मन मोहने को तैयार है. 

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (राइट्स) के जेजीएम एके जौहरी ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन का काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. नए भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है. गौरतलब है, अयोध्या रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम 2018 में शुरू हुआ था. पहले चरण में बने भवन को श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य और आकर्षक बनाया गया है.  बता दें, स्टेशन पर महिला, पुरुष एवं वीआईपी प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, कियोस्क, किताबों की दुकान, क्लॉक रूम, पर्यटक सूचना, यात्रा डेस्क, वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, यूएस रूम, बीमार कक्ष, लिफ्ट, 4 एस्केलेटर के अलावा बड़े कॉनकोर्स, वीआईपी लाउंज, प्रतीक्षा क्षेत्र, पर्यटक सूचना कार्यालय, रिटायरिंग रूम और लेडिज-जेंट्स डॉरमेट्री आदि सुविधाएं मिलेंगी.

Featured Video Of The Day
Rajasthan में 2 दिन Non Veg Shops बंद, पर्युषण और अनंत चतुर्दशी पर अंडे की बिक्री पर रोक | BREAKING