उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के एक सदस्य की शिकायत से आहत होकर सदन की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी. प्रश्नकाल के दौरान जब सदस्य पूरक प्रश्न कर रहे थे तो सपा सदस्य सुरेश यादव उर्फ धर्मराज ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विपक्ष को बोलने नहीं देते है. इस पर महाना नाराज हो गये और अपना हेडफोन निकाल दिया.
महाना ने गुस्से में अपना हेडफोन हटाकर मेज पर रख दिया और अधिष्ठाता से सदन की कार्यवाही को आगे बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने कहा, ‘‘अगर विपक्ष को लगता है कि मैं उन्हें बोलने नहीं देता, तो मैं यहां बैठने के लिए तैयार नहीं हूं.''
विधानसभा अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही 20 मिनट के लिए स्थगित कर दी. सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर सपा नेता अवधेश प्रसाद ने विधानसभा अध्यक्ष की सराहना की और कहा कि वह सदन में सभी को संरक्षण देते हैं और सभी के मन में उनके प्रति सम्मान है.
सपा के मुख्य सचेतक मनोज कुमार पांडे ने कहा कि अगर विधानसभा अध्यक्ष को किसी बात से ठेस पहुंची है तो वह खेद व्यक्त करते हैं. संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि सभी को अपनी वाणी और व्यवहार में संयम बरतना चाहिए.