सास-दामाद की प्रेम कहानी में ट्विस्ट, परिजनों को मिली धमकी
अलीगढ़ की चर्चा बीते कुछ दिनों से पूरे देश में हो रही है. चर्चा की वजह से सास और दामाद की लव स्टोरी. दोनों के परिवार वालों ने खूब समझाया पर वो नहीं मानें. बात जब पुलिस थाने पहुंची तो पुलिस ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए दोनों को पहले अलग-अलग और फिर साथ में बिठाकर काउंसलिंग करने की हर संभव कोशिश की. लेकिन वो दोनों एक दूसरे को छोड़ने को तैयार नहीं है. मानों दोनों ये ठान चुके हों कि हम एक मिसाल साबित करेंगे. आखिर पुलिस और परिजन दोनों हार गए और सास-दामाद को एक साथ रहने के लिए छोड़ दिया. यहां तक तो सबकुछ ठीक था लेकिन फिर इस प्रेम कहानी में हुई एक विलेन की एंट्री. जो अब बम से उड़ाने की धमकी दे रहा है. ये विलेन कौन है और ये किसे धमकी दे रहा है ये हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं.
इस मामले में अब दामाद यानी राहुल के परिजनों को किसी ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी है. ये धमकी सिर्फ जान से मारने की नहीं बल्कि बम से उड़ाने की भी दी गई है. और सिर्फ यही नहीं, गांव के प्रधान साहब को भी मार डालने की बात कह दी गई. पूरा गांव अब टेंशन में है. राहुल के पिता ओमवीर सिंह ने इस धमकी को लेकर कहा कि हमें जान से मारने की धमकी मिल रही है, हम थाने में तहरीर दे चुके हैं. प्रशासन हमारी मदद करे. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुटी है.
राहुल के पिता
ऐसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी
मडराक थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव में 6 अप्रैल को एक महिला अपनी बेटी के मंगेतर के साथ रफूचक्कर हो गई. लड़की शादी के सपने संजो रही थी, मगर अचानक शादी से 10 दिन पहले उसकी मां अपने होने वाले दामाद के साथ भाग गई. रंग में भंग पड़ चुका था. शादी वाले दिन अचानक 16 अप्रैल को भागे हुए सास सपना और दामाद राहुल खुद ही अलीगढ़ के दादों थाने में हाज़िर हो गए. राहुल ने बताया कि अलीगढ़ से भागकर दोनों कासगंज, बरेली, फिर बिहार के मुजफ्फरपुर तक पहुंच गए, लेकिन जैसे ही मोबाइल ऑन किया. सोशल मीडिया पर खुद की फोटो और खबरें देख चौंक गए. फिर फैसला लिया कि अब वापस चला जाए. दोनों ने किराए की गाड़ी पकड़ी और थाने आ पहुंचे.
सपना ने बताया कि बेटी की शादी तय होने के बाद राहुल से उसकी फोन पर लंबी-लंबी बातें होने लगीं. उसका पति शराब पीकर लगभग रोज मारपीट करता था. इसके कार वो मानसिक रूप से परेशान रहती थी. ऐसे में राहुल उसका सहारा बना. शादी से पहले उसने घर से 3.5 लाख रुपये नकद और 5 लाख के जेवर पैक किए और राहुल के साथ निकल ली. सास ने कहा था कि हर दिन ताना मिलता था, गाली सुननी पड़ती थी. कहते थे तू दामाद के साथ ही भाग जा, तो मैं सच में भाग गई.
बेटी हुई थी गुस्से से लाल, मां को सुनाई खरी खोटी
वहीं, सपना की बेटी अनीता का बुरा हाल है. मां की हरकत से गुस्साई बेटी ने थाने पहुंचकर मां को खूब खरी-खोटी सुनाईं. यहां तक कि पति जितेंद्र भी घर टूटने के डर से सपना को अपनाने के लिए तैयार हो गया. गांव की महिलाओं ने भी सपना को लाज-शर्म याद दिलाई लेकिन उसने किसी की एक न सुनी. सपना का आरोप है कि उसकी बेटी ने राहुल को मेंटल कहा था, जिसके बाद उसका झुकाव राहुल की तरफ बढ़ने लगा. दोनों धीरे-धीरे करीब आ गए.
काउंसलिंग बेकार, पुलिस भी बेबस
सास सपना और दामाद राहुल 6 अप्रैल को घर से फरार हो गए थे. पुलिस के दबाव के बाद दोनों 16 अप्रैल को लौटे जरूर लेकिन एक दूसरे से जुदा होने के लिए तैयार नहीं हैं. सपना जिद पर अड़ी है कि वह राहुल के साथ ही रहेगी. महिला को मेडिकल परीक्षण के बाद वन स्टॉप सेंटर भेजा गया था. सपना को समझाने की सारी कोशिशें बेकार गई और यहां तक की काउंसलिंग भी फेल हो गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे राहुल के साथ भेज दिया. (इनपुट अदनान खान)