अलीगढ़ में मां ही बन गई सौतन, बेटी की शादी से 10 दिन पहले ही दामाद के साथ फरार, लड़की ने बताया दर्द

अलीगढ़ में एक मां ने ही अपनी बेटी का घर बसने से पहले उजाड़ दिया. वह होने वाले दामाद से एक दिन में घंटों-घंटों बात किया करती थी. पति को शक था, लेकिन शादी नजदीक थी तो वह विवाद नहीं चाहता था. नहीं पता था कि वह होने वाले दामाद के साथ ही फरार हो जाएगी. पुलिस तलाश में जुटी है. पढ़ें अदनान खान की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
यूपी के अलीगढ़ में मां ने तुड़वाई बेटी की शादी, दामाद के साथ पैसा-जेवर लेकर फरार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

यूपी के अलीगढ़ से रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां बेटी की शादी से महज 10 दिन पहले यानी 6 अप्रैल को उसकी मां दूल्हे के साथ फरार हो गई.  ये मामला अलीगढ़ के थाना मडराक क्षेत्र के एक गांव का है. 16 अप्रैल को बारात आनी थी, शादी की तैयारियां पूरी थी, हल्दी, संगीत और रिश्तेदारों का आना-जाना सबकुछ तय था, लेकिन शर्म, लिहाज, समाज, पति, बेटी और परिवार किसी की भी परवाह किए बिना एक मां ने ही बेटी के अरमानों पर पानी फेर दिया.  बताया जा रहा है कि दामाद अपनी होने वाली पत्नी के बजाय अपनी सास से 22-22 घंटे बात किया करता था. पति अपने परिवार का पेट पालने के लिए बेंगलुरु में मेहनत-मजदूरी करता है.

मां ही जब बन गई 'सौतन'

बेटी का कहना है कि मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई और 8 लाख के पैसे और जेवर लेकर मेरे होने वाले पति के साथ भाग गई. वह रात-रातभर उसके साथ बातें करती थी और अब दोनों लापता हैं. मुझे इंसाफ चाहिए. बेटी ने अपनी मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल थाना मडराक में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर ली गई है. 

पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का केस

जब इस मामले में पुलिस से पूछा गया तो फोन पर थान इंचार्ज ने बताया कि एक महिला की गुमशुदगी का मामला हमारे पास आया है. हमने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

होने वाला दामाद बोला अपनी बीवी को भूल जाओ : पति जितेंद्र

फरार महिला के पति और लड़की के पिता जितेंद्र ने बताया कि मेरी लड़की की 16 अप्रैल की तारीख की शादी थी. लड़का मेरी लड़की के बजाय मेरी बीवी अनीता से बात करता था. मैं तीन महीने से बेंगलुरु में रहता हूं. काम करता हूं. वो लगातार दामाद से बात कर रही थी. मुझे शक था, लेकिन शादी नजदीक आ गई थी. मैंने कुछ नहीं कहा और न ही डांटा.  वह दिन रात घंटों बात कर रही थी. अब वह फरार है तो मैंने गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई. मैंने पत्नी को कई बार फोन किया, लेकिन उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया. वह लड़का (राहुल) ही मेरी बीवी को लेकर फरार हो गया है. साढ़े तीन लाख का कैश और साढ़े पांच लाख का जेवर लेकर गए हैं. मैंने अपनी बीवी लड़के को फोन किया तो उसने कहा कि मेरे पास आपकी पत्नी नहीं. जब मैंने बहुत जोर दिया तो उसने कबूला कि 20 साल हो गए तुम्हारी शादी को, तुम इसे परेशान करते हो. अब उसे भूल जाओ. पुलिस ने कहा है कि दो दिन में ढूंढ निकालेंगे.  मैं ये चाहता हूं कि एक-दो दिन के अंदर हमारे सामने पेश किया जाए. 

Advertisement

दुल्हन बनने से पहले ही उजड़ गया बेटी का जीवन

वहीं जिस लड़की शादी टूट गई उसने कहा कि मेरी शादी 16 अप्रैल को होनी थी. लड़के का नाम राहुल थे. राहुल और मेरी मां की तीन-चार महीने से कॉल चल रही थी. हमारी अलमारी से साढ़े तीन लाख रुपये और 5 लाख का जेवर लेकर चली गई. जो-जो लड़के ने कहा कि सबकुछ लेकर चली गई. 10 रुपये भी नहीं छोड़कर गई, जो हम चाय-फैन ही खा लें. हमें सुबह 4.30 बजे पता चला. हमें मां से तो अब कुछ नहीं लेना, लेकिन हमारा पैसा और जेवर वापस मिलना चाहिए. हमें हमारी चीजें वापस चाहिए.

Advertisement

जहां बजनी थी शहनाई, वहां सूना रह गया मंडप

बेशक, मां और होने वाला दामाद फरार हो गया है, बेटी की शादी का मंडप सूना रह गया है. दुल्हन बनने से पहले ही बेटी का जीवन उजड़ गया, जिसके चलते वह बीमार हो गई है. लेकिन इस घटना के बाद सवाल खड़ा हो गया है कि क्या अब रिश्तों पर भी भरोसा करना गुनाह है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension BREAKING NEWS: Srinagar में 2 तेज धमाकों की आवाज | NDTV India
Topics mentioned in this article