यूपी: संभल के बाद भदोही में भी मसूद गाज़ी की याद में लगने वाले मेले पर संकट 

हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक नहीं लगाई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लखनऊ:

यूपी के संभल में हुए विवाद के बाद अब भदोही जिले में सैय्यद सालार मसूद गाजी मियां की याद में आयोजित होने वाले मेले पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हिंदू जागरण मंच और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने इस मेले पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. इसी को लेकर हिंदू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए  एक पत्र जिलाधिकारी को भी सौंपा है. इस मुद्दे पर हिंदू जागरण मंच और संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि सोमनाथ मंदिर विध्वंस और हिंदुओं के खिलाफ आक्रमण करने वाले गाजी मियां का महिमा मंडन नहीं किया जाना चाहिए. संगठन के पदाधिकारियों का आरोप है कि इस मेले की आड़ में धर्म परिवर्तन कराया जाता है और भोली-भाली महिलाओं को बहला-फुसलाकर मजार पर चादर चढ़ाने के लिए प्रेरित किया जाता है. 

हिंदू संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने इस आयोजन पर रोक नहीं लगाई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करेंगे. वहीं भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा गया है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि मेले के दौरान धर्म परिवर्तन और लव जिहाद जैसी गतिविधियां होती हैं. प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए खुफिया विभाग की टीमें लगा दी हैं. जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि बिना ठोस सबूतों के किसी भी धार्मिक आयोजन पर रोक लगाना उचित नहीं होगा, लेकिन यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो उचित कार्रवाई की जाएगी।.

गौरतलब है कि भदोही के मर्यादपट्टी क्षेत्र में हर वर्ष गाजी मियां का मेला आयोजित किया जाता है. हिंदू संगठनों का दावा है कि यहां स्थित गाजी मियां की मजार भी अवैध रूप से बनी हुई है. इस मामले को लेकर जिले में तनाव का माहौल बनता जा रहा है. प्रशासन अब खुफिया रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम निर्णय लेगा कि आगामी मई में यह मेला आयोजित होगा या नहीं. (इनपुट गिरीश पांडे)

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence Breaking News: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में बम धमाका | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article