यूपी : कुशीनगर के सरकारी स्कूल में पाई गई 52 शराब की पेटियां, VIDEO हुआ वायरल

शराब के डिब्बे देख छात्रों ने शोर मचाया तो शिक्षक और प्रधान पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये इलाका बिहार सीमा से सटा है. इसके चलते शराब तस्करों ने स्कूल में ही शराब रख दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
यूपी के सरकारी स्कूल में मिली शराब की पेटियां

यूपी के कुशीनगर के एक स्कूल में शराब की पेटियां पाई गई हैं. इससे जुड़ा वीडियो सामने आया है. इसमें दिख रहा है सरकारी स्कूल के किचेन में शराब की पेटियां रखी हुई हैं. कुशीनगर के तमुकही राज थाने में पड़ते उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक कमरे में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब मिली है. बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे खेलते हुए उस कमरे में गए तो वहां अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थीं. छात्रों ने शोर मचाया तो शिक्षक और प्रधान पहुंचे. बताया जा रहा है कि ये इलाका बिहार सीमा से सटा है. इसके चलते शराब तस्करों ने स्कूल में ही शराब रख दी थीं. इस मामले में प्रधानाध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है. विद्यालय से 52 डिब्बे शराब मिली है.

बता दें कि शराब  को लेकर यूपी से भी बुधवार को भी बड़ी खबर सामने आई थी. बरेली जिले के किला क्षेत्र में शराब के लिए पैसे नहीं देने को लेकर पत्नी पर हमलावर शख्स ने बीच बचाव की कोशिश करने पर अपनी बुजुर्ग मां की चाकू से ताबड़तोड़ गोद कर हत्या कर दी थी हमले में आरोपी की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बुधवार को बताया कि किला थाना क्षेत्र स्थित चंदन नगर निवासी सूरज (28) मंगलवार की शाम शराब पीकर घर पहुंचा और अपनी पत्नी अनीता से शराब पीने के लिए और रुपये मांगे. उन्होंने बताया कि अनीता के इंकार करने पर वह गालीगलौज करते हुए घर के अंदर से सब्जी काटने वाली छुरी उठा लाया और उसकी पीठ पर वार कर दिया.भाटी ने बताया कि सूरज की मां मंजू देवी (68) ने अनीता को बचाने की कोशिश की तो सूरज उनपर भी हमलावर हो गया और उसने अपनी मां की पीठ पर छुरी से ताबड़तोड़ तीन वार कर दिए और भाग गया. मंजू देवी को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  (इनपुट भाषा से भी)
 

Advertisement

ये Video भी देखें : मध्य प्रदेश में मामा को भांजी का शव कंधे पर ले जाना पड़ा, अस्पताल में नहीं मिला वाहन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article