उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक गांव में भीषण आग लगने से दो दर्जन मकान जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण भी साफ नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज आंधी के चलते आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरे गांव में फैल गई. आग की चपेट में आकर 19 घर जलकर राख हो गए. ये घटना थाना इकौना के इमलिया गांव की है. गांव में फैली आग को देखते ही गांववालों ने पुलिस और दमकल की टीम को इसकी सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत और कई घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया. आग इतनी भंयकर थी कि एक घर में बंधी एक भैंस भी जल गई.
कई घंटों तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय को जैसे ही घटना की सूचना मिली वो मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद देने का वादा भी किया. साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द पुनर्वास कार्यों को शुरू करने का निर्देश भी दिया.
जानकारी के अनुसार प्रशासन ने 48 घंटे में पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने सभी को राहत सहायता किट भी उपलब्ध कराई है.