यूपी: हरदोई में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है. (मोहम्मद एनडीटीवी के लिए आसिफ की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस
लखनऊ:

हरदोई में रास्ते से निकलने को लेकर हुए विवाद के चलते दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. रास्ते के निकास को लेकर पड़ोसियों में विवाद चल रहा है, जिसके चलते कहासुनी के बाद दोनों पक्ष एक दूसरे के सामने आ गए. फिर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. बीच सड़क पर पहले महिला ने युवक को डंडे से पीटा. जिसके बाद युवक ने उसी डंडे से महिला और उसके बेटे को खूब पीटा. काफी देर तक चले मारपीट और हंगामें के इस घटनाक्रम की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है. हरदोई में बीच सड़क पर दो पक्षों में मारपीट और हंगामे की यह तस्वीरें थाना कोतवाली शहर इलाके में न्यू सिविल लाइन मोहल्ले की हैं यहां दो पक्षों में जंग छिड़ी हुई है. पहले एक महिला स्कूटी सवार शख्स को डंडे से पीटती है फिर युवक अपनी स्कूटी छोड़ देता है और महिला से ठंडा छीन कर उसे जमीन पर गिरा देता है.

रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट

महिला को पिटता देख उसका बेटा हमलावर युवक को पीटने लगता है. हमलावर शख्स उसे भी जमीन पर गिरा देता है फिर महिला उससे लड़ने के लिए आ जाती है तो हमलावर युवक महिला और उसके बेटे को जमकर पीटता है. इस दौरान कुछ लोग बीच बचाव कर दोनों पक्षों को अलग कर देते हैं. महिला का नाम मंजू है और उसे पीटने वाला युवक उसका पड़ोसी आकाश सिंह है.दोनों का घर अगल-बगल में है रास्ते से निकलने को लेकर दोनों पक्षों में पुराना विवाद चल रहा है.

Advertisement

दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज

कहासुनी के बाद दोनों पक्षों में पहले गाली गलौज होता चला गया, जिसके बाद महिला ने डंडे से युवक पर हमला कर दिया. युवक ने महिला और उसके बेटे को बीच सड़क पर जमकर पीटा काफी देर तक मारपीट और हंगामा चलता रहा. इस दौरान पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की पूरी घटना कैद हो गई. पुलिस ने महिला मंजू की शिकायत के आधार पर उसके पड़ोसी आकाश सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
26/11 Taj Hotel Attack: आतंकी हमले के अनकहे सच की कहानी NDTV के रिपोर्टर्स की जुबानी | NDTV India
Topics mentioned in this article