यूपी के बागपत में ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौके पर ही मौत

यूपी के बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्क मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक चित्र
बागपत: यूपी के बागपत जिले में दिल्ली-यमुनोत्री राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्क मार दी. इस हादसे में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में हुआ. पुलिस ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक फरार हो गया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : बागपत में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, दादा की मौत, पोता गंभीर रूप से घायल

पुलिस के अनुसार शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस्लामपुर घसौली गांव निवासी रहीस (45) अपनी पत्नी संजीदा (42) के साथ अमीनगर सराय गया था. दोपहर बाद वह बाइक पर सवार होकर अपने गांव लौट रहा था. जब वह दिल्ली हाईवे पर बावली गांव में छछरपुर मार्ग के पास पहुंचे तो बड़ौत से शामली की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में बाइक को टक्कर मार दी.

VIDEO : बागपत में नदी में डूबने से 22 लोगों की मौत
पुलिस ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा कर दिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है.
Featured Video Of The Day
Lucknow Thook Jihad: पप्पू दूधिया निकला मोहम्मद शरीफ, CCTV में कैद हुआ दूध में थूकने का VIDEO
Topics mentioned in this article