संभल में मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन के साथ-साथ 12 हजार कैमरों से होगी निगरानी

रविवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा की मुकम्मल तैयारी की है. यूपी के संभल, मुरादाबाद, प्रतापगढ़ सहित अन्य जिलों में जवानों की तैनाती के साथ-साथ ड्रोन और कैमरे से नजर रखने की कवायद की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संभल में मुहर्रम के जुलूस के लिए पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और ड्रोन से निगरानी होगी.
  • 12,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों द्वारा जुलूसों की सुरक्षा की जाएगी.
  • पिछले वर्ष झड़पों में चार लोगों की मौत और कई घायल हुए थे.
  • जिले में 343 ताजिये जुलूस में निकाले जाएंगे, हर ताजिये के साथ पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Muharram 2025: संभल में रविवार को निकलने वाले मुहर्रम के जुलूस को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं और ड्रोन के अलावा 12 हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों के जरिये जुलूसों की निगरानी की जाएगी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. पिछले वर्ष नवंबर में संभल के कोट गर्वी इलाके में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा संरक्षित शाही जामा मस्जिद के अदालत के आदेश पर सर्वेक्षण को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच झड़पें हुई थीं, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिस और प्रशासन के 29 कर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे.

प्रत्येक ताजिये के साथ नोडल पुलिसकर्मी

इसके बाद से लगातार संभल संवेदनशील बना हुआ है और पुलिस हर छोटे-बड़े आयोजन में सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था कर रही है. संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि जिले में 343 ताजिये हैं, जो मुहर्रम के जुलूस में निकाले जाएंगे. प्रत्येक ताजिये के साथ एक पुलिसकर्मी को नोडल के रूप में तैनात किया गया है.

ताजियेदारों के स्वयंसेवकों को दिए गए पहचान कार्ड

उन्होंने कहा कि ताजियेदारों ने अपने स्वयंसेवकों की सूची भी दी है, जिन्हें पुलिस द्वारा विशेष पहचान वाले कार्ड दिये गए हैं, ताकि कोई परेशानी हो तो उन्हें पहचाना जा सके. विश्नोई ने बताया कि पुलिस के सहयोग के लिए तीन कंपनी पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) और एक कंपनी RRF (त्वरित प्रतिक्रिया बल) तैनात रहेगी. सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है.

Advertisement

प्रतापगढ़ में राजा भैया के पिता सहित कई लोग हाउस अरेस्ट

प्रतापगढ़ में राजा भैया के पिता भदरी रियासत के राजा उदय प्रताप सिंह समेत 13 समर्थकों को हाउस अरेस्ट किया गया है. कल रात 9 बजे तक राजा उदय प्रताप सिंह और उनके करीबी समर्थक हाउस अरेस्ट रहेंगे. एसडीएम कुंडा के आदेश पर कोतवाल ने भदरी महल गेट पर नोटिस चिपकाते हुए महल के बाहर पुलिस बल की तैनाती की है. मोहर्रम के जुलूस को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

2016 से हर साल राजा भैया के पिता हाउस अरेस्ट रहते हैं

Advertisement

मालूम हो कि 2016 से लगातार प्रशासन मुहर्रम के समय उदय प्रताप को हाउस अरेस्ट करता रहा है. मुहर्रम के दिन भंडारा करने को लेकर राजा और प्रशासन में ठन जाती है. जिला प्रशासन राजा उदय प्रताप को मुहर्रम के जुलूस के दिन भंडारे की अनुमति नहीं देता है. एक साथ दोनों आयोजन पर सांप्रदायिक सौहार्द खराब होने की आशंका रहती है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Nitish सरकार का बड़ा फैसला, बिहार राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का होगा गठन | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article