नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. घटना नोएडा के थाना फेज-1 के सेक्टर 16 की बताई जा रही है. जहां एक तेज रफ्तार थार (कार) ने पहले सामने से आ रही दूसरी कार को टक्कर मारी और बाद में बाइक और स्कूटी को रौंदते हुए मौके से तेज रफ्तार में फरार हो गया. गनीमत रही कि बेकाबू कार की चपेट में आने से कोई घायल नहीं हुआ है. इस घटना का वीडियो अब जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक काली थार पहले तेज रफ्तार से एक कार को टक्कर मारती है, फिर सड़क किनारे खड़ी बाइकों को टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे स्कूटी सवार को टक्कर मार देती है. थार का चालक इतने पर ही नहीं रुका, उसने सामने से आ रहे स्कूटी सवार को भी टक्कर मारी. हालांकि, इस घटना में स्कूटी सवार को चोट नहीं आई है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कार चालक मौके से फरार हो गया.
थार के बेकाबू रफ्तार का यह कोई पहला मामला नहीं है कुछ दिन भी एक ऐसा ही मामला नोएडा में सामने आया था. छह मार्च को हुए हादसे में नोएडा के सेक्टर 62 में एक खौफनाक सड़क हादसा हुआ है, यहां एक तेज रफ्तार कार (थार ) डिवाइडर से टकराने के बाद बीच सड़क पर पलट गई. जिस समय ये कार डिवाइडर से टकराई थी उस समय उसकी रफ्तार कितनी तेज थी इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इस टक्कर के बाद थार का टायर कार से टूटकर अलग हो गया था. इस घटना में कार चला रहा शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे बाद में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.