थूक लगाकर बनाता था रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

मेरठ पुलिस ने रोटी पर थूक लगाने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी व्यक्ति का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रोटी पर थूक लगाते हुए नजर आया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने जानी थाने में मामला दर्ज किया था.
मेरठ:

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति थूक लगाकर रोटी बना रहा था. वीडियो मेरठ जिले का था. इस वायरल वीडियो पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने केस दर्ज किया और सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मेरठ जिला पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत जानी थाने में मामला दर्ज किया गया था. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जानी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जिसकी पहचान कुराली गांव निवासी मेहरबान पुत्र शोएब के रूप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि उपनिरीक्षक शिव कुमार शर्मा और कांस्टेबल ब्रजेश और कुलदीप की टीम ने जानी नहर पुल के पास शोएब को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है. पिछले साल बागपत में नरेश चिकन कॉर्नर नाम के होटल में थूक की रोटी बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था. रोटी बना रहा युवक हर बार रोटी सेकने से पहले थूकता हुआ नजर आया था. होटल पर खाने गए युवक ने इसका वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो गया था. पुलिस ने आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
America में फिर हुई फायरिंग, White House के पास 2 National Guards को मारी गोलियां | US| Donald Trump