ऑपरेशन लंगड़ा: मुठभेड़ में घायल हुए 32 लाख की लूट करने वाले दो बदमाश, 10 लाख कैश बरामद

शामली में धागा व्यापारी से 32 लाख की लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस ने 10 लाख नकदी और हथियार बरामद कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शामली:

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में 32 लाख रुपए की लूट के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हाईवे पर धागा व्यापारी के मुनीम से लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा. पुलिस की तरफ से लगातार चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लंगड़ा' मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारी गई.

गौरतलब है कि करीब छह दिन पहले सदर कोतवाली क्षेत्र के बलवा गांव के पास हाईवे पर पानीपत निवासी धागा व्यापारी के मुनीम अनिल और ड्राइवर सतनाम से अज्ञात बदमाशों ने 32 लाख रुपए लूट लिए थे. बदमाशों ने अपनी गाड़ी पर 'भारत सरकार' लिखा हुआ था और खुद को जीएसटी अधिकारी बताकर वारदात को अंजाम दिया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी सहारनपुर अभिषेक कुमार की निगरानी में और एसपी शामली रामसेवक गौतम के नेतृत्व में कई टीमें गठित कर दी गई थीं. 

रविवार शाम पुलिस को इनपुट मिला कि लूटकांड के दो आरोपी कैराना थाना क्षेत्र के टपराना बाईपास के पास हाईवे पर मौजूद हैं. पुलिस और एसओजी टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैरों में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान शुभम उर्फ गौरव और मोहित के रूप में हुई है, जो बागपत के बेहड़ा चादीनगर के रहने वाले हैं और फाइनेंस कंपनी में रिकवरी एजेंट थे. पुलिस ने उनके पास से लूट की रकम में से 10 लाख रुपए, वेगनर कार, दो तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं. घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 

ये भी पढ़ें-: हनीमून मनाने सिक्किम गया UP का कपल लापता, पिता ने कहा- जब तक ढूंढ नहीं लेता, घर नहीं लौटेंगे

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: बिहार में बंपर हार...SIR जिममेदार? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti
Topics mentioned in this article