सौरभ मर्डर केस : मुस्कान की मां का नया खुलासा, बताया- दामाद को मारने के बाद बेटी ने गढ़ी थी ये कहानी

मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड को लेकर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब मुस्कान की मां ने बताया है कि सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान ने एक कहानी गढ़ी थी, जिसका उन्होंने यकीन नहीं किया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बाएं सौरभ, बीच में मुस्कान और दाएं मां कविता रस्तोगी

मेरठ से दिलदहलाने वाले सौरभ राजपूत मर्डर केस ने सभी को झकझोर के रख दिया है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हैं, जिनमें दिख रहा है कि कैसे सौरभ राजपूत की मां बेटे के शव से लिपटकर बिलख रही हैं. पत्नी मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला पुलिस की गिरफ्त में हैं. बताइये खाने में नशे की दवाई मिलाकर सौरभ को बेहोश किया गया और फिर साहिल के साथ मिलकर चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी गई है. इससे भी जी नहीं भरा तो शव के 15 टुकड़े करके प्लास्टिक के ड्रम में डालकर सीमेंट से पाट दिया. इतना भयावह कि सब जगह चर्चा है कि कोई पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है. दोनों की एक 6 साल की बच्ची भी है. सब यही सोच रहे हैं कि कोई विवाहेत्तर संबंध या नशे की लत इंसान को इस हद तक क्रूर बना सकती है. 

मुस्कान नवंबर से ही कर रही थी सौरभ की हत्या की प्लानिंग

बताया जा रहा है कि मुस्कान नवंबर से ही सौरभ की हत्या की प्लानिंग कर रही थी. उसने साहिल को भी इसके लिए तैयार किया. साहिल अंधविश्वासी था. उसने कहा कि साहिल तुम्हारी मरी हुई मां मुझसे बात करती है और उन्होंने कहा है कि सौरभ का वध करना है. अंधविश्वासी साहिल भी उसकी बातों पर पूरा विश्वास कर लेता है इस हत्याकांड को दोनों मिलकर अंजाम देते हैं. 

(फोटो कैप्शन: सौरभ राजपूत का शव इसी ड्रम में मिला)

मुस्कान की प्लानिंग में रह गई ये कमी, इसी से हुआ शक

मुस्कान की प्लानिंग तो पूरी ही थी, लेकिन वारदात में कुछ गलतियां उसको भारी पड़ गई. जैसे मर्डर के बाद वह सौरभ का फोन लेकर साहिल के साथ हिमाचल चली गई और वहां से सौरभ की बहन की मैसेज किया. सौरभ की बहन ने मैसेज का जवाब तो दिया लेकिन फोन किया तो फोन किसी ने पिक नहीं किया. लगातार फोन मिलाया लेकिन फोन नहीं उठा, यहीं से परिवार को शक हुआ तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवाई.

Advertisement

मुस्कान की मां ने खोला सौरभ की हत्या को लेकर ये राज

मुस्कान ने अपना जुर्म पहले ससुराल वालों पर डालने की कोशिश भी की थी.ये खुलासा खुद मुस्कान की मां ने किया है. मुस्कान की मां कविता रस्तोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हिमाचल से 17 मार्च की रात को आए थे तो कोई कॉल नहीं की. अगले दिन 18 तारीख को दोपहर को कॉल किया कि मेरी बेटी से बात करवा दो. हमने बात करवा दी तो वो रोने लगी. हमने पूछा कहां हो, क्या हुआ, क्या लड़ाई हो गई. दरअसल, बच्चा बुद्धि थे, दोनों लड़ते भी थे लेकिन हमने कभी इंटरफेयर नहीं किया. उस दिन मुस्कान ज्यादा रो रही थी तो हमने कहा आ जाओ घर पर बताओ क्या हुआ है. जब वो आई तो हमने पूछा सौरभ कहां है वो अपनी बेटी से मिलने नहीं आए. वो रो कर बताने लगीं कि सौरभ नहीं रहे. मैंने पूछा कि क्या हो गया... उसने बताया कि सौरभ का मर्डर हो गया है. मैंने पूछा किसने किया तो उसने कहा कि सौरभ के घरवालों ने ही उसे मार दिया क्योंकि वो मुझे छोड़ नहीं रहे थे, उसके घरवाले तलाक चाह रहे थे. इसलिए घरवालों ने ही मार दिया. हमने कहा कि तुमने हमें इतने दिन तक बताया क्यों नहीं, तुम 15 दिन उनके साथ रही. हिमाचल में भी पब्लिक होती है. तुमने सबके सामने शोर क्यों नहीं मचाया कि मेरे साथ ऐसा हो रहा है. तुम अनपढ़ नहीं हो कि कुछ कर न सको. मुझे उसकी बातों पर यकीन नहीं हुआ.मैंने कहा कि तुम इतनी सीधी नहीं हो. बात कुछ और है. मुस्कान पापा के इमोशन का फायदा उठाती थी. पापा से बहुत प्यार करती थी. पापा को उलझा देती थी. हमने उससे कहा कि अब तुम फंस तो गई हो, चाहे तुमने ये किया है या नहीं, जेल तो जाना पड़ेगा.हमने उससे पूछने के लिए बहुत बहलाफुसलाया कि सच बता दे. उसके पापा ने तो ये भी कहा कि मुस्कान तू गलत भी है तो बता दे, मैं तेरा साथ दूंगा. ये कहने के बाद उसने कहा कि मैंने और मेरे साथ एक लड़के ने सौरभ का मर्डर किया है.

Advertisement

मां ने कहा सौरभ को न्याय मिले

इसके बाद मुस्कान की मां ने कहा कि उस लड़के को जस्टिस मिलना चाहिए.  हमारा भी बेटा है.दूसरे के घर का बच्चा गया है. मैं  ये दिखावे के लिए नहीं बोल रही. मेरे भगवान को पता है, मेरे बच्चों को पता है. सौरभ को पता है वो हमारी रिस्पेक्ट करते थे, हम उनकी करते थे.मेरी बेटी को फांसी मिलनी चाहिए.

Advertisement

सौरभ राजपूत के मां-बाप ने लगाए ये आरोप

वहीं सौरभ के परिजनों ने मुस्कान के माता-पिता पर आरोप लगाया है कि वो जो कह रहे हैं कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं थी, वो पूरी तरह से पुलिस को गुमराह कर रहे हैं. सच तो ये है कि मां को अपराध के बारे में पहले ही पता था.खुद को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए वो थाने गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: PM Modi Bihar Visit | Elon Musk | Donald Trump Tariff Ban | RBSE Rajasthan10th Board
Topics mentioned in this article