संभल में होगी बुलडोजर कार्रवाई, सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद सहित 34 मकानों पर होगा एक्शन

डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश दिया कि जिस किसी ने भी सरकारी जमीन बेची या उस पर कब्जा किया, नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. संभल से सत्यपाल यादव की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदोसी के वारिस नगर में नगर पालिका की साढ़े 6 बीघा जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाई गई मस्जिद और अवैध मकानों पर प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी. डीएम ने मस्जिद समेत 34 स्ट्रक्चर के दस्तावेज की जांच के निर्देश दिए हैं.  इस जांच में अवैध कब्जा पाए जाने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी. 

डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश दिया कि जिस किसी ने भी सरकारी जमीन बेची या उस पर कब्जा किया, नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी. इस फैसले से इलाके में हड़कंप मच गया है. चंदौसी वारिस नगर में सरकारी जमीन पर बनी मस्जिद और 34 मकानों को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है. नगर पालिका चंदौसी ने तहसील प्रशासन को शिकायत दी थी कि लक्ष्मणगंज इलाके वारिस नगर में बनी मुस्तफा मस्जिद और उसके आसपास बने मकान सरकारी जमीन पर बने हैं. 

इस शिकायत के बाद संभल के डीएम राजेंद्र पेंसिया और एसपी कृष्ण बिश्नोई मौके पर पहुंचे और पूरे इलाके का निरीक्षण किया, डीएम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आदेश दिया कि जिस किसी ने भी सरकारी जमीन बेची या उस पर कब्जा किया उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, डीएम राजेंद्र पेंसिया ने साफ कहा कि सरकारी जमीन पर जो भी अवैध कब्जे हैं. उन्हें हटाया जाएगा. मस्जिद और 34 मकानों को लेकर प्रशासन सख्त है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

कहां से आए इतने पत्‍थर, क्‍या पूरा प्‍लान तैयार था? नागपुर हिंसा में साजिश के ये 5 एंगल

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: Ceasefire पर Donald Trump और Vladimir Putin के बीच क्या सहमति बनी?
Topics mentioned in this article