संभल : खंडहर हो चुके बांके ब‍िहारी मंद‍िर पहुंची टीम, पैमाइश शुरू

चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र स‍िंह ने कहा क‍ि मामले की जांच कर मंद‍िर को इस हालत में पहुंचाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

संभल के चंदौसी में प्राचीन बांके बिहारी मंदिर पर भी प्रशासनिक अधिकारियों की टीम पहुंची है. मंदिर के आसपास की जगह की पैमाइश शुरू की जा चुकी है. मंदिर और आसपास से अवैध अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जा रही है. प्राचीन मंदिर अब खंडहर जैसा बन चुका है. चंदौसी के तहसीलदार धीरेंद्र स‍िंह ने कहा क‍ि मामले की जांच कर मंद‍िर को इस हालत में पहुंचाने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

दीवारों पर मूर्त‍ियां द‍िखीं

तहसीलदार धीरेंद्र स‍िंंह ने कहा क‍ि मंद‍िर की जांच के दौरान दीवारों पर मूर्त‍ियां द‍िखीं और भगवान श‍िव का नाम ल‍िखा द‍िखाई द‍िया. लेक‍िन मंदि‍र पूरा खंडहर हो चुका है. इसके आसपास गंदगी फैली हुई है. उन्‍होंने कहा क‍ि मंदि‍र को इस हालत में पहुंचाने वालों की पहचान की जाएगी और उनके ख‍ि‍लाफ कार्रवाई की जाएगी. तहसीलदार ने कहा क‍ि मंद‍िर परि‍सर की पैमाइश शुरू कर दी गई है और इसे पूरा क‍िया जाएगा.

खंडहर हो चुके मंदिर में क्या मिला

उन्‍होंने कहा क‍ि जर्जर हो चुके भवन में और भी बहुत कुछ धार्म‍िक प्रतीक म‍िले हैं. मंद‍िर के मा‍ल‍िकाना हक के व‍िवाद को लेकर तहसीलदार ने कहा क‍ि अभी हमारे समक्ष इस तरह का कोई मामला नहीं आया है. अगर इस तरह का कोई मामला आता है, तो उस पर व‍िचार क‍िया जाएगा और कानून के मुताब‍िक कार्रवाई की जाएगी.

अत‍िक्रमण करने वालों के ख‍िलाफ कार्रवाई

तहसीलदार ने कहा क‍ि पैमाइश में मंद‍िर पर‍िसर एक हेक्‍टेयर से भी अध‍िक का न‍िकला है. इसकी कुछ जमीन पर अत‍िक्रमण भी क‍िया गया है. उन्‍होंने कहा क‍ि प्रशासन अ‍त‍िक्रमण हटाकर मंद‍ि‍र पर‍िसर को अत‍िक्रमणमुक्‍त बनाएगा और अत‍िक्रमण करने वालों के ख‍िलाफ कार्रवाई की जाएगी. क‍िसी को मंदि‍र की जमीन पर कब्‍जा करने नहीं द‍िया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections 2025 में एकजुट होकर मैदान में उतरेगी NDA, क्या है BJP का प्लान? | JDU | HAM | LJP