अखिलेश यादव के चाचा का निधन, लंबे समय से बीमार थे राजपाल यादव, आज सैफई में होगा अंतिम संस्कार

अखिलेश यादव ने आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और सैफई पहुंच रहे हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव पहले से ही इटावा में मौजूद हैं. अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में होगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अखिलेश यादव के चाचा राजपाल यादव का निधन.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव के चाचा (Akhilesh Yadav Uncle Rajpal Yadav Death) का आज निधन हो या. राजपाल यादव ने आज तड़के 4 बजे अंतिम सांस ली. राजपाल यादव पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के भाई थे. वह गुड़गांव के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती थे. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे. चाचा राजपाल यादव के निधन की खबर मिलते ही अखिलेश यादव और सपा नेता और कार्यकर्ता सैफई रवाना हो गए.

अखिलेश यादव के चाचा का निधन

अखिलेश यादव आज होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और सैफई पहुंच रहे हैं. वहीं शिवपाल सिंह यादव पहले से ही इटावा में मौजूद हैं. अखिलेश के चाचा राजपाल सिंह यादव का अंतिम संस्कार पैतृक गांव सैफई में होगा.राजपाल यादव के निधन से समाजवादी पार्टी और यादव परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. सपा ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है.

लंबे समय से बीमार थे राजपाल यादव

राम गोपाल यादव ने भाई राजपाल यादव के निधन पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि बहुत ही दुख के साथ उनको ये बताना पड़ रहा है कि उनके छोटे भाई राजपाल सिंह का आज सुबह चार बजे मेदांता अस्पताल गुड़गांव  में असामयिक निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव सैफ़ई में आज दोपहर बाद होगा.

मुलायम सिंह के छोटे भाई थे राजपाल यादव

राजपाल यादव काफी समय से बीमार थे. जिसके बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजपाल यादव अखिलेश यादव के पिता मुलायम सिंह यादव के चौथे नंबर के भाई थे. वह मुलायम सिंह से छोटे और शिवपाल यादव से बड़े थे. राजपाल यादव की पत्नी प्रेमलता यादव परिवार की पहली महिला थीं, जिन्होंने राजनीति में कदम रखा था. बाद में अन्य महिलाएं भी राजनीति में सक्रिय हुईं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: Air India Flight पर भड़के Shivraj Singh Chouhan: 'टूटी Seat पर बैठना तकलीफ...'