रायबरेली: साहब को आया गुस्सा तो कर्मचारी से दफ्तर में लगवा दी उठक बैठक

किसी ने इनके कान भर दिए थे कि सूरज भान ने उपभोक्ताओं को एलर्ट कर दिया था जिसकी वजह से सब ठीक ठाक मिला. बस साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने संविदाकर्मी को दफ्तर में बुलाया और उठा बैठक करा दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रायबरेली:

यूपी के रायबरेली में बिजली विभाग में तैनात एसडीओ की हिटलरशाही का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में एसडीओ साहब संविदाकर्मी से बकायदा दफ्तर में कान पकड़ कर उठा बैठक करवा रहे हैं. वीडियो वायरल हुआ तो एसई ने मामले की जांच के आदेश दे दिए गए.

ये तस्वीरें रायबरेली जिले की हैं. यहां एक संविदाकर्मी के कान पकड़कर उठक बैठक लगाने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो बिजली विभाग के एसडीओ इंदु शेखर के दफ्तर का बताया जा रहा है. संविदा कर्मी को सजा सुनाने वाले भी एसडीओ इंदु शेखर हैं.

बताया जा रहा है कि एसडीओ साहब जब क्षेत्र में चेकिंग पर गए थे तो इन्हें सब कुछ ठीक ठाक मिला था. किसी ने इनके कान भर दिए थे कि सूरज भान ने उपभोक्ताओं को एलर्ट कर दिया था जिसकी वजह से सब ठीक ठाक मिला. बस साहब को गुस्सा आ गया और उन्होंने संविदाकर्मी को दफ्तर में बुलाया और उठा बैठक करा दी. इस मामले में सुप्रीटेंडेंट इंजीनियर ग्रामीण ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को जांच सौंप दी है. (फैज अब्बास की रिपोर्ट)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab Budget: शिक्षा... मुफ्त बिजली...पंजाब बजट में किनको क्या मिला? | CM Bhagwant Mann