माघ मेला पर योगी आदित्यनाथ की अपील : वैक्सीन न लेने वाले, कोरोना लक्षण वाले लोग आयोजन में न आएं

सीएम ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रयागराज माघ मेला : 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होने जा रहा है (प्रतीकात्मक फोटो)
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश में कोरोना संकट के बीच प्रयागराज में 14 जनवरी से माघ मेला शुरू होने जा रहा है. मकर संक्रांति पर संगम में श्रद्धालु स्नान के लिए आते हैं. इस बीच कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से एक अपील की है. उन्होंने कहा है कि जिन लोगों को कोरोना की दोनों वैक्सीन नहीं लगी हो, वह यहां स्नान में शामिल न हो. उन्होंने कहा है कि जिनको कोई भी लक्षण ( बुखार, जुकाम या गला खराब) हो, वह आयोजन में सम्मिलत न हो. स्नान के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति ही आएं. बच्चे और बुजुर्ग नहीं आएं.

सीएम ने कहा है कि माघ मेले में कल्पवास करने वाले श्रद्धालु निर्धारित समय पर ही स्नान संपन्न करें. कल्पवासियों के लिए रैपिड टेस्ट की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए विशेष सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है. 

16 दिन में लगभग 39 गुना हुए डेली कोविड केस, 24 घंटे में 2.47 लाख नए कोरोना मामले

डेढ़ महीने चलने वाले इसे मेले में 6 बड़े स्नान होंगे. यहां कुंभ के बाद ये दूसरा सबसे बड़ा मेला होता है. इधर, उत्तराखंड सरकार ने कोरोना की वजह से हरिद्वार में होने वाले मकर संक्रांति के स्नान पर रोक लगा दी है. बता दें, प्रयागराज में पिछले कुंभ के स्नान के बाद भी बड़े पैमाने पर कोरोना फैला था.प्रयागराज में पिछले साल हुए माघ मेले में श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम उमड़ा था. पिछले साल कोरोना की पहली लहर के जाने और दूसरी लहर के आने के बाद माघ मेला आयोजित किया गया था. 

कोरोना से जूझती अर्थव्यवस्था, बजट में राहत पैकेज की मांग

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बिहार चुनाव की तारीखों के एलान पर Pappu Yadav ने कही ये बड़ी बात | Exclusive
Topics mentioned in this article