प्रयागराज : व्यापारी के अगवा किए गए नाबालिग बेटे का शव चित्रकूट के जंगल में मिला

पुलिस के मुताबिक वारदात में शामिल दो अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
चित्रकूट (उत्तर प्रदेश):

प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ कस्बे के एक व्यापारी के अपहृत नाबालिग बेटे का शव पुलिस ने चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना क्षेत्र के अरवारी के जंगल से रविवार की सुबह बरामद किया. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल दो अपराधियों को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. इस दौरान दोनों के पैर में गोली भी लगी है.

बरगढ़ थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अंजनी कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि बरगढ़ थाना क्षेत्र में अरवारी के जंगल से रविवार सुबह एक किशोर का शव बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि किशोर के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठुंसा हुआ था.

उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि किशोर के सिर पर वजनदार पत्थर से वार किया गया था जिससे उसकी मौत हो गई. सिंह ने बताया कि किशोर की पहचान शंकरगढ़ कस्बे के व्यापारी पुष्पराज केसरवानी उर्फ विक्की के बेटे शुभ केसरवानी (13) के रूप में की गई है.

व्यापारी से बेटे की रिहाई के बदले 15 लाख रुपये की मांगे थे

एसएचओ ने प्रयागराज के बारा क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संतोष सिंह के हवाले से बताया कि किशोर शुभ केसरवानी शनिवार को शाम चार बजे तक दुकान में था, इसके बाद वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया. सिंह ने शंकरगढ़ पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर बताया कि शनिवार को रात करीब नौ बजे अज्ञात बदमाशों का फोन पुष्पराज के फोन पर आया और बेटे की रिहाई के बदले 15 लाख रुपये की मांग की गई.

उन्होंने बताया कि घटनास्थल पर प्रयागराज के यमुना नगर क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अभिनव त्यागी, बारा क्षेत्र एसीपी संतोष सिंह के अलावा कई पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस किशोर के शव को पुलिस कब्जे में लेकर जांच शुरू करेगी.

मुठभेड़ में दोनों अपराधियों को गोली लगी

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के दौरान दो आरोपियों चित्रकूट जिले के बरगढ़ थाना इलाके के सरेहरा निवासी सुखदेव और मध्य प्रदेश के रीवा जिले के संजय उर्फ रत्नेश वर्मा के नाम सामने आए. उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों को आज सुबह बरगड़ी रोड नर्सरी के सामने घेर लिया तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी गोलीबारी में दोनों के पैर में गोली लग गईं और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच की जा रही है.

Featured Video Of The Day
Lucknow: ठंड से बचने के लिए सरकार ने लोगों के लिए बनाया रैन बसेरा, देखें Ground Report | UP News
Topics mentioned in this article