- यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने रिटायरमेंट के बाद अपना समय सुबह की सैर और दोस्तों के साथ बिताना शुरू किया है
- प्रशांत कुमार ने लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी को 227 किताबें उपहार स्वरूप भेंट की हैं, जिनमें उनके छात्र जीवन की पढ़ाई की पुस्तकें भी शामिल हैं
- भेंट की गई किताबों में भारतीय इतिहास, साहित्य, जनजाति संस्कृति, सेना की वीरगाथा, महापुरुषों के जीवन और विचारों से संबंधित पुस्तकें शामिल हैं
प्रशांत कुमार को यूपी के डीजीपी से रिटायर हुए करीब डेड महीने हो गए हैं. तब से उनका रूटीन बहुत बदल गया है. यूपी के डीजीपी रहते हुए सवेरे 9 बजे से ही उन्हें मुख्यमंत्री के साथ बैठक में रहना होता था. फिर रात 9 बजे भी कानून व्यवस्था की मीटिंग होती थी. उन्हें अपने और परिवार के लिए कभी समय ही नहीं मिला. इन दिनों सवेरे होते ही वे सुबह की सैर के लिए लखनऊ के लोहिया पार्क पहुंच जाते है. अपने पुराने दोस्तों संग समय बिताते थे. प्रशांत कुमार की छवि एनकांउटर स्पेशलिस्ट की रही है. एक IPS अफसर रहते हुए अपने अनुभव पर भी एक किताब लिखने का उनका इरादा है.
इसी किताब को लेकर यूपी के पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार ने एक दिलचस्प निर्णय किया है. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय की टैगोर लाइब्रेरी को 227 किताबें उपहार के तौर पर भेंट कर दी है. इन किताबों में वे पुस्तकें भी शामिल हैं, जिनसे उन्होंने अपने छात्र जीवन में पढ़ाई की थी. भेंट की गई किताबों में भारतीय इतिहास एवं साहित्य,भारतीय जनजाति की संस्कृति, भारतीय सेना की वीरगाथा शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरु, रवींद्रनाथ टैगोर और जवाहरलाल नेहरू के कार्य, उनके विचार और योगदान से जुड़ी किताबें भी यूनिवर्सिटी को भेज दी हैं. ज्योतिष शास्त्र एवं हस्तरेखा शास्त्र, साइबर क्राइम एवं विविध अपराध अधिनियम की भी किताबें उन्होंने लाइब्रेरी को दी हैं. इसके साथ ही भेंट की गई किताबों में उत्तर प्रदेश पुलिस रेगुलेशन, संचार के सिद्धान्त, प्रशासनिक सेवाओं में कार्यरत प्रशासकों के अनुभव, भारत और विश्व के अंतरराष्ट्रीय सम्बन्ध, देश एवं विदेश के महापुरुषों की जीवनी पर आधारित विभिन्न पुस्तकों के साथ-साथ विभिन्न हिन्दी साहित्य के लेखकों के उपन्यास भी शामिल हैं.
लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय में इन पुस्तकों से उन विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को विशेष लाभ पहुंचेगा जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं. लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय ने कहा कि प्रशांत कुमार का यह कदम अन्य प्रशासनिक एवं वरिष्ठ अधिकारियों के लिए प्रेरणा स्रोत का कार्य करेगा तथा हमें उम्मीद है कि अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इससे प्रेरित होकर लखनऊ विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें अवश्य प्रदान करेंगे. विश्वविद्यालय परिवार प्रशांत कुमार के इस कदम की अत्यंत सराहना करता है और उनका आभार व्यक्त करता है.