प्रयागराज: मजार पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

मनेंद्र सिंह की अगुवाई में रामनवमी के दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मसूद गाजी की मजार की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया था. इस मामले के संबंध में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मनेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह नामजद हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर भगवा झंडा फहराने वाले मनेंद्र सिंह को पुलिस और एसओजी की टीम ने सोमवार को हिरासत में लिया. मनेंद्र सिंह ने रविवार को रामनवमी के अवसर पर थाना बहरिया क्षेत्र में सिकंदरा स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़कर भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था.

मनेंद्र सिंह की अगुवाई में रामनवमी के दिन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने मसूद गाजी की मजार की छत पर चढ़कर भगवा झंडा लहराया था. इस मामले के संबंध में पुलिस ने 20 से ज्यादा लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें मनेंद्र प्रताप सिंह, राजकुमार सिंह, विनय तिवारी, अभिषेक सिंह नामजद हैं.

पुलिस के मुताबिक, मनेंद्र प्रताप सिंह हिंदूवादी संगठन महाराजा सुहेलदेव सम्मान सुरक्षा मंच से जुड़ा है. मनेंद्र सिंह खुद को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का पूर्व छात्र नेता बताता है. पूरे देश में रविवार को रामनवमी का पर्व मनाया जा रहा था. ऐसे में मनेंद्र सिंह की अगुवाई में 20 से 25 कार्यकर्ताओं ने भगवा झंडा लहराते हुए बाइक से रैली निकाली थी. वह रैली के दौरान प्रयागराज के सिकंदर क्षेत्र में स्थित सालार मसूद गाजी की दरगाह पर पहुंचे. वह अपने साथियों के साथ जय श्रीराम के नारे लगाते हुए सैयद सालार मसूद गाजी की मजार पर चढ़ गए और दोनों गुंबदों पर भगवा झंडा फहरा दिया था, जिसका वीडियो भी सामने आया था. मनेंद्र सिंह ने कहा था कि सालार मसूद गाजी आक्रांत था. ऐसे आक्रांताओं का प्रयागराज जैसी धर्म नगरी में कोई काम नहीं है.

प्रयागराज पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी और उसके साथियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज की. ये एफआईआर बहरिया थाने में दर्ज की गई. इसी मामले में सोमवार को पुलिस ने मनेंद्र सिंह को हिरासत में ले लिया. अन्य फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.

Featured Video Of The Day
Delhi NCR Weather News: दिल्ली-NCR में नहीं थम रहा बारिश का सितम, कई जगह हुआ जलभराव