PM मोदी ने मिर्जापुर और सोनभद्र को दी पेयजल परियोजना की सौगात, 41 लाख लोगों को मिलेगा फायदा 

इस योजना से मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी. इन गांवों के 19,53,458 परिवार पेय जल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे.

Advertisement
Read Time: 5 mins
लखनऊ:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को जल जीवन मिशन, उत्‍तर प्रदेश के अन्‍तर्गत विंध्‍य क्षेत्र के मिर्जापुर (Mirzapur) एवं सोनभद्र (Sonbhadra) जिलों की 23 ग्रामीण पाइप पेयजल परियोजनाओं (Drinking Water Supply Projects) का शिलान्‍यास वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्‍यम से किया. योजना पर कुल 5,555.38 करोड़ रुपये की लागत आएगी. मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) मुख्‍य कार्यक्रम स्‍थल सोनभद्र जिले के विकास खंड चतरा की ग्राम पंचायत करमांव में शामिल हुए. 

अपने संबोधन में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार मिर्जापुर में नौ और सोनभद्र में 14 परियोजना शुरू करने जा रही है, जिससे 41 लाख से ज्‍यादा ग्रामीणों को हर घर नल योजना की सौगात मिलेगी. जल शक्ति मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, अगले दो साल के भीतर योजना को पूरा कर गांवों में पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी. 

इस योजना से मिर्जापुर के 21,87,980 ग्रामीणों को सीधा फायदा होगा. सोनभद्र के 1389 गांवों को भी योजना से जोड़ने की शुरुआत होगी. इन गांवों के 19,53,458 परिवार पेय जल आपूर्ति योजना से जुड़ेंगे.

भाषा की एक अन्य खबर के मुताबिक, सोनभद्र में इस योजना पर सरकार 3212 .18 करोड़ रुपये खर्च करेगी. मिर्जापुर में बांध पर एकत्र किए गए पानी को शुद्ध करके पीने योग्‍य बनाया जाएगा और फिर इसकी आपूर्ति की जाएगी. इस योजना की लागत 2343.20 करोड रुपये तय की गई है. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar: Nawada की घटना को लेकर Jitan Ram Manjhi और Tejashwi Yadav क्यों हैं आमने-सामने?
Topics mentioned in this article