लखनऊ के अमौसी हवाईअड्डे पर रेडियोधर्मी पदार्थ से संबंधित अलार्म बजने से हड़कंप

Radioactive material at Amausi airport : अमौसी हवाई अड्डे पर अचानक हुई घटना से सुरक्षा कर्मियों समेत आम लोग भी काफी दहशत में आ गए. जानें कैसे सुलझा मामला...

विज्ञापन
Read Time: 1 min
लखनऊ एयरपोर्ट पर पैनिक होने के बाद भी सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को अच्छी तरह संभाल लिया.

चौधरी चरण सिंह (अमौसी) हवाईअड्डे पर कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप से रेडियोधर्मी पदार्थ का अलार्म सक्रिय होकर बज गया, जिससे शनिवार को हड़कंप मच गया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी.

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा के मुख्य परिचालन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने एक बयान में बताया, “कैंसर रोगियों के लिए दवाइयों से भरी एक खेप ने लखनऊ हवाईअड्डे के कार्गो क्षेत्र में रेडियोधर्मी पदार्थ के लिए अलार्म सक्रिय कर दिया. अलार्म बजने के कारण का पता लगाने के लिए बुलाए गए राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने खेप को सुरक्षित घोषित कर दिया है.”

हवाईअड्डा अधिकारियों ने अलार्म बजने पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और अधिकारियों को सूचित किया. इस घटना से उड़ान संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा.

बयान में कहा गया, “इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और जान-माल का कोई खतरा नहीं है. हवाईअड्डे पर परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है और इस पर कोई असर नहीं पड़ा है.”

Featured Video Of The Day
Asia Cup 2025 Final: उत्सव और क्रिकेट में युद्ध क्यों? | Naqvi पर Action? |Khabron Ki Khabar