Kanpur Railway Station Arrangements: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कल हुई भगदड़ की घटना के बाद यूपी के कानपुर में एनडीटीवी ने हालात की पड़ताल की. दिल्ली की घटना के बाद रविवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भीड़ तो दिखी, लेकिन अव्यवस्था नहीं दिखाई दी. हालांकि, ट्रेन में जगह पाने के लिए कुंभ जाने वाले यात्री जद्दोजहद करते ज़रूर नज़र आए. बहुत से यात्री निराश होकर प्लेटफार्म पर परिवार के साथ बैठकर एक के बाद एक अगली ट्रेन का इंतजार करते रहे.
दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ का थोड़ा-बहुत भी असर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर नहीं दिखा. कानपुर स्टेशन पर कुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ तो नजर आ रही है, लेकिन स्टेशन पर न कोई अफरातफरी और कोई बड़ी धक्कामुक्की नजर नहीं आई. रेलवे के टिकट विंडो पर भी भीड़ दिखी पर किसी तरह की अव्यवस्था जैसा माहौल नहीं है. प्लेटफॉर्म पर भी काफी भीड़ है. इसके साथ ही ट्रेन में घुसने के लिए यात्रियों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. खासकर जनरल बोगियों में तो काफी भीड़ है.
प्लेटफार्म पर ऐसे तमाम परिवार मिले, जो कुंभ जाने के लिए बड़े उत्साह के साथ सपरिवार स्टेशन पर आएं, लेकिन ट्रेनों में अधिक भीड़ होने के चलते इन लोगों को ट्रेन में बैठने की जगह नहीं मिली. और अगली किसी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. कई लोगों ने एनडीटीवी से कहा कि ट्रेनों की संख्या और अधिक बढ़ाए जाने की जरूरत है. कुंभ जाने वाली ट्रेनों में भीड़ के कारण कई यात्री परेशान भी दिखे. इस बीच दिल्ली की घटना को देखते हुए कानपुर के डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह भी कानपुर सेंट्रल स्टेशन आए और रेलवे अफसरों के साथ यहां की स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.