पुलिस के सामने गुहार लगाता कुख्यात अपराधी शेरू भाटी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बीजेपी नेता की हत्या का आरोपी है शेरू भाटी
50 हजार का है इनाम
यूपी पुलिस के एनकाउंटर का बदमाशों में खौफ
यूपी पुलिस का 'ऑपरेशन ऑल आउट', नोएडा और कई जिलों में ताबड़तोड़ एनकाउंटर
पुलिस के डर से एक और बदमाश रणदीप के गैंग ने भी सरेंडर की राह पकड़ ली है. वहीं अपराधी अमित कसाना के भाई ने खुद दादरी कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कहा है कि वो अपने भाई को 2-3 दिन में सरेंडर करवा देगा,क्योंकि उसे डर है कि पुलिस उसके भाई का एनकाउंटर कर दे. दरसअल पिछले 2 दिन से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर हुए हैं जिसके बाद अपराधियों में खौफ है.
वीडियो : सरेंडर की गुहार लगा रहा कुख्यात शेरू भाटी
गौतमबुद्ध नगर जिसमें नोएडा और ग्रेटर नोएडा आते हैं, में बीते 3 दिनों में 7 एनकाउंटर हो चुके हैं. इसमें 3 अपराधी मारे गए और 8 घायल हुए. जबकि 8 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. अकेले नोएडा में ही 3 एनकाउंटर हो चुके हैं. जिसमें 3 अपराधी घायल हुए और एक मारा गया. योगी सरकार के आने के बाद अब तक 1000 से ज्यादा एनकाउंटरहो चुके हैं जिसमें 45 से ज्यादा कथित अपराधी मारे गए जबकि 200 से ज्यादा अपराधी घायल हुए हैं. पुलिस का दावा है कि अपराधियों में उनका इतना खौफ गया है कि 25 से ज्यादा अपराधी सरेंडर करने के लिए संपर्क में हैं. फिलहाल एनकाउंटर के डर से सरेंडर करते अपराधियों की तस्वीरें लगातार सामने आ रही हैं,लेकिन इन मुठभेड़ों पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं.
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan बौखलाया! Karachi, Lahore में अपने विमानों के उड़ने पर ही लगाई रोक!