नोएडा: ऑटो रिक्शावाले का सवारी के साथ गाली-गलौज, मारपीट का वीडियो वायरल, एक्शन में पुलिस

नोएडा का सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यहीं से नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन तक लोग जाते हैं. यहीं से लाखों लोग नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मेट्रो से ग्रेटर नोएडा तक यात्रा करते हैं. यही कारण है कि ऑटो वाले सवारियों से ही लड़ना शुरू कर देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर नोएडा पुलिस ने लिया संज्ञान
नोएडा:

नोएडा शहर में ऑटो और ई-रिक्शा की भरमार है, यही कारण है कि अक्सर सवारियों को बिठाने को लेकर आपस में झगड़ना आम बात है. लेकिन सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर ये ऑटो रिक्शा वाले सवारियो के साथ गुंडागर्दी करने से नहीं हिचकते है. ऐसा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इसमें सवारी द्वारा सीट बदलने से मना करने और गाली-गलौज कर रहे ड्राइवर का वीडियो बनाने पर ड्राइवर उसके साथ मारपीट करने लगता है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना 49 पुलिस मामले को संज्ञान लेकर कार्रवाही कर रही है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए थाना 49 पुलिस ने मामले में कार्रवाही शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार, पीडि़त दिल्ली में नौकरी करता है, उससे संपर्क किया गया. उसका कहना है कि वह जल्‍द थाने में आकर शिकायत कराएगा, जिस आधार पर उचित कार्रवाही की जायेगी. 

बता दें कि सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन बहुत महत्वपूर्ण स्थान है. यहीं से नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन तक लोग जाते हैं. यहीं से लाखों लोग नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के मेट्रो से ग्रेटर नोएडा तक यात्रा करते हैं. यही कारण है कि ऑटो वाले सवारियों से ही लड़ना शुरू कर देते हैं. उन्हें अपने ऑटो में बैठाने के लिए धक्का-मुक्की, खींचतान करते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar-Thailand Earthquake: Map के जरिए समझिए म्यांमार-थाईलैंड में क्यों आया 7.7 तीवर्ता का भूकंप?
Topics mentioned in this article