नई ट्रेन इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस को शनिवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस नई ट्रेन को दिखाई हरी झंडी.
- यह ट्रेन शुरू होने से प्रयागवासियों का एक बड़ा सपना पूरा हो गया- मौर्य
- लखनऊ-इलाहाबाद के बीच शताब्दी या तेजस जैसी ट्रेन शुरू करने पर चल रही बात.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इलाहाबाद:
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद से उधमपुर के लिए नई ट्रेन इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शनिवार को रवाना किया.
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह ट्रेन शुरू होने से प्रयागवासियों का एक बड़ा सपना पूरा हो गया. अभी तक यहां से सीधे वैष्णो देवी जाने के लिए केवल एक ट्रेन मूरी एक्सप्रेस थी. सबसे बड़ी पंचायत (संसद) के लिए प्रयाग से चुने जाने के बाद मैं सबसे पहले वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था और मन में इच्छा थी कि वैष्णों देवी धाम के लिए प्रयाग से एक अच्छी ट्रेन शुरू होनी चाहिए. आज यह इच्छा पूरी हो गई'.
मौर्य ने कहा, 'प्रयाग में रेल परियोजनाओं के लिए जितना पैसा पिछले तीन साल में मिला है, उतना इससे पहले कभी नहीं मिला. मैंने रेल राज्यमंत्री से लखनऊ और इलाहाबाद के बीच शताब्दी या तेजस जैसी ट्रेन शुरू करने के लिए बात की है और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने का आश्वसन दिया है'.
उन्होंने कहा, 'इलाहाबाद में इनर रिंग रोड के लिए केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने डीपीआर तैयार करने की सहमति दी है, जिससे शहर में इनर रिंग रोड बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा'. कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार पंकज ने कहा कि मूरी एक्सप्रेस की तुलना में इस नई ट्रेन से यात्रा पूरी करने में छह घंटे कम समय लगेगा.
सप्ताह में दो दिन चलने वाली इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 24155) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां से दोपहर 2:45 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल, हापुड़, सहारनपुर, लुधियाना होते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे उधमपुर पहुंचेगी. इसी तरह, वापसी में यह ट्रेन (गाड़ी संख्या 24156) प्रत्येक बुधवार और रविवार को उधमपुर से शाम 4:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
(इनपुट भाषा से)
यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ने कहा, 'यह ट्रेन शुरू होने से प्रयागवासियों का एक बड़ा सपना पूरा हो गया. अभी तक यहां से सीधे वैष्णो देवी जाने के लिए केवल एक ट्रेन मूरी एक्सप्रेस थी. सबसे बड़ी पंचायत (संसद) के लिए प्रयाग से चुने जाने के बाद मैं सबसे पहले वैष्णो देवी के दर्शन के लिए गया था और मन में इच्छा थी कि वैष्णों देवी धाम के लिए प्रयाग से एक अच्छी ट्रेन शुरू होनी चाहिए. आज यह इच्छा पूरी हो गई'.
मौर्य ने कहा, 'प्रयाग में रेल परियोजनाओं के लिए जितना पैसा पिछले तीन साल में मिला है, उतना इससे पहले कभी नहीं मिला. मैंने रेल राज्यमंत्री से लखनऊ और इलाहाबाद के बीच शताब्दी या तेजस जैसी ट्रेन शुरू करने के लिए बात की है और उन्होंने इस दिशा में आगे बढ़ने का आश्वसन दिया है'.
उन्होंने कहा, 'इलाहाबाद में इनर रिंग रोड के लिए केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय ने डीपीआर तैयार करने की सहमति दी है, जिससे शहर में इनर रिंग रोड बनाने का मार्ग प्रशस्त होगा'. कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक संजय कुमार पंकज ने कहा कि मूरी एक्सप्रेस की तुलना में इस नई ट्रेन से यात्रा पूरी करने में छह घंटे कम समय लगेगा.
सप्ताह में दो दिन चलने वाली इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 24155) प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को यहां से दोपहर 2:45 बजे चलेगी और कानपुर सेंट्रल, हापुड़, सहारनपुर, लुधियाना होते हुए अगले दिन दोपहर 1:30 बजे उधमपुर पहुंचेगी. इसी तरह, वापसी में यह ट्रेन (गाड़ी संख्या 24156) प्रत्येक बुधवार और रविवार को उधमपुर से शाम 4:20 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी.
(इनपुट भाषा से)
Featured Video Of The Day
Patna: जेल से इलाज कराने Hospital आए अपराधी पर फायरिंग, वारदात से दहला Bihar | Crime