(फाइल फोटो)
लखनऊ:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘भारत रत्न' एवं प्रसिद्ध शहनाई वादक उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की जयंती पर शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी संगीत साधना वंदनीय है.
योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर लिखा, ‘‘सुप्रसिद्ध शहनाई वादक, 'भारत रत्न' उस्ताद बिस्मिल्लाह खान ने अपने शहनाई वादन से भारत की सांस्कृतिक विरासत के विराट स्वरूप का विश्व से परिचय कराया. उनकी संगीत साधना वंदनीय है. आज उनकी जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!''
भारत के महानतम संगीतकारों में शुमार किए जाने वाले उस्ताद बिस्मिल्लाह खान की शुक्रवार को 109वीं जयंती है. बिस्मिल्लाह खान का जन्म 21 मार्च 1916 को बिहार के डुमरांव में हुआ था. खान को 2001 में ‘भारत रत्न' से सम्मानित किया गया था. उनका 21 अगस्त 2006 को निधन हो गया.
Featured Video Of The Day
UP में नहीं बढ़ी SIR डेट, 2.89 करोड़ के कटेंगे नाम, 31 दिसंबर से शुरू होगी दावा-आपत्ति प्रक्रिया














