उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के भाई राजपाल यादव का आज तकड़े 4 बजे निधन हो गया है. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि राजपाल यादव बीते लंबे समय से बीमार थे. अपने चाचा राजपाल यादव के निधन की खबर मिलते ही समाजवादी पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष अखिलेश यादव सैफई रवाना हो गए. उन्होंने राजपाल यादव के निधन पर गहरा दुख भी व्यक्त किया है. आपको बता दें कि स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के परिवार से कई लोग सियासत में हैं. चलिए आज हम आपको मुलायम सिंह यादव के पूरे परिवार से आपको रूबरू कराते हैं.
मुलायम सिंह के पांच भाई थे
स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के पिता का नाम सुघर सिंह यादव थे. उनके पांच बेटे थे. बड़े बेटे का नाम अभय राम सिंह था. जबकि , मुलायम सिंह यादव, राजपाल सिंह यादव और शिवपाल सिंह यादव सुधर सिंह के अन्य बेटे थे. शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह के भाइयों में सबसे छोटे हैं.
अभय राम सिंह यादव के परिवार में कौन-कौन?
अभय राम सिंह यादव घर में सबसे बड़े थे. अभय राम सिंह यादव के दो बेटे और दो बेटियां हुई. अभय राम सिंह यादव के बड़े बेटे का नाम धर्मेंद्र यादव हैं. धर्मेंद्र यादव राजनीति में काफी सक्रिय हैं. आपको बता दें कि धर्मेंद्र यादव पहली बार मैनपुरी से साल 2004 में सांसद चुने गए. धर्मेंद्र यादव 2009 और 2014 में भी लोकसभा के सांसद के तौर पर चुने गए. हालांकि, 2019 के लोकसभा चुनाव में धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा. अभय राम सिंह की दो बेटियां संध्या यादव और शीला यादव हैं. वहीं अभय राम सिंह यादव की दूसरे बेटे का नाम अनुराग यादव है.
रतन सिंह यादव के हैं एक बेटे
मुलायम सिंह यादव के सभी भाइयों में दूसरे नंबर पर थे रतन सिंह यादव. रतन सिंह यादव के बेटे का नाम रणवीर सिंह यादव है. रणवीर सिंह यादव के बेटे हुए तेजप्रताप यादव यानी तेजप्रताप यादव रतन सिंह के पौत्र हैं. आपको बता दें कि तेजप्रताप मैनपुरी से सांसद भी रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने इंग्लैंड में मैनेजमेंट साइंस में पढ़ाई की है.
मुलायम सिंह यादव ने की थी दो शादियां
मुलायम सिंह यादव अपने भाइयों में तीसरे नंबर पर हैं. मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की थी. उनकी पहली पत्नी का नाम मालती देवी है जबकि उनकी दूसरी पत्नी साधना गुप्ता हैं. अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव और मालती देवी के बेटे हैं. जबकि साधना गुप्ता के बेटे का नाम प्रतीप यादव है. प्रतीप यादव एक बिजनेसमैन हैं और सियासत से दूर ही रहते हैं लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव राजनीति में काफी सक्रिय हैं. अखिलेश यादव की पत्नी का नाम डिंपल यादव है और वह मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी सीट से सांसद भी हैं.
राजपाल सिंह यादव के बेटे भी हैं राजनीति में
मुलायम सिंह यादव के चौथे भाई का नाम राजपाल सिंह यादव है. राजपाल यादव मुलायम सिंह से छोटे थे. राजपाल सिंह यादव के बेटे अंशुल सक्रिय राजनीति में हैं. अंशुल जिला पंचायत अध्यक्ष हैं. राजपाल की पत्नी प्रेमलता यादव भी राजनीति में एक्टिव हैं. आपको बता दें कि 2005 में प्रेमलता यादव ही मुलायम सिंह यादव परिवार की पहली महिला थीं जो सियासत में आई थीं.
मुलायम सिंह यादव के हमेशा साथ रहे शिवपाल यादव
शिवपाल यादव मुलायम सिंह यादव के सबसे छोटे भाई हैं. शिवपाल यादव के बारे में कहा जाता है कि राजनीति में अगर मुलायम सिंह यादव किसी से खुदको सबसे करीब पाते थे तो वो थे शिवपाल यादव. मुलायम सिंह यादव ने भी कई बार इस बात का जिक्र किया था कि राजनीति में शिवपाल यादव ने उनकी काफी मदद की थी. 2016 में जब मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे अखिलेश यादव से शिवपाल सिंह यादव के बीच अनबन हुई तो शिवपाल यादव ने अपनी अलग पार्टी बना ली. शिवपाल यादव के बेटे हैं आदित्य यादव. आदित्य यादव भी सक्रिय राजनीति में हैं.