मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां भगोड़ा घोषित, पुलिस ने रखा 50 हजार का इनाम

पुलिस अपने इस अभियान के तहत हर इनामी अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ उनके ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि अफशां अंसारी मुख्तार अंसारी के मौत के दौरान भी सामने नहीं आई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुख्तार अंसारी की पत्नी की तलाश में है यूपी पुलिस
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की गाजीपुर और मऊ जिले की पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशां अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है. गाजीपुर पुलिस ने जिले के 29 इनामी अपराधियों की सूची जारी की है. इस सूची में अफशां अंसारी सबसे ऊपर है. गाजीपुर और मऊ पुलिस ने अफशां के ऊपर 50-50 हजार रुपये का इनाम भी रखा है. आपको बता दें कि अफशां अंसारी बाती कई सालों से फरार चल रही है. सूबे में कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले इन अपराधियों के खिलाफ यूपी पुलिस ने इन दिनों एक विशेष अभियान चलाया हुआ है. 

पुलिस अपने इस अभियान के तहत हर इनामी अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ-साथ उनके ठिकानों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. आपको बता दें कि अफशां अंसारी मुख्तार अंसारी के मौत के दौरान भी सामने नहीं आई थी. 

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और  माफिया रहे मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पिछले साल हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कहा गया था कि मुख्तार अंसारी की मौत हार्ट अटैक से नहीं हुई है, बल्कि उनकी हत्या की गई है. लेकिन जब मजिस्ट्रेट की जांच रिपोर्ट आ गई तो ये साफ हो गया था कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से ही हुई थी. 

मुख्तार अंसारी की मौत की खबर आने के बाद उनके परिवार के लोगों ने इसे एक साजिश करार दिया था. साथ ही परिवार ने इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराने की बात कही थी. परिवार की मांग के बाद ही इस मामले की न्यायिक जांच कराई गई थी. बांदा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अपर जिलाधिकारी बांदा ने ये जांच की थी. जांच के दौरान मुख़्तार अंसारी के परिजनों को नोटिस भेजने के बावजूद उनका कोई जवाब नहीं आया था. दरअसल नोटिस भेजकर मुख्तार अंसारी के परिजनों को मौत के कारणों में आपत्ति या सबूत सौंपने को लेकर समय दिया गया था.लेकिन किसी परिजन ने जवाब नहीं दिया था.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Updates: 10 दिन बाद ऐसे Delhi लाए गए Luthra Brothers | NDTV India | Top News
Topics mentioned in this article