एक महिला और उसकी 22 वर्षीय बेटी ने रविवार को कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है. पुलिस ने बताया कि महिला के 18 वर्षीय बेटे ने भी कीटनाशक पिया था और फिलहाल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) तेजवीर सिंह ने बताया कि अरई गांव निवासी 42 वर्षीय सुमन तिवारी और उनकी बेटी कोमल ने आज सुबह अपने घर में सल्फास (कीटनाशक) की गोलियों खा लीं.
उनके परिजन उन्हें प्रयागराज जिले के एक अस्पताल में लेकर गए लेकिन मां और बेटी दोनों की ही वहां मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक सुमन का पति सुनील तिवारी मानसिक रूप से विक्षिप्त है. इस वजह से परिवार के पास आय का कोई स्रोत नहीं है और उन्होंने कई लोगों से 2 लाख 50 हजार रुपये का कर्ज भी ले रखा था.
लोग अक्सर उनसे अपना उधार वापस मांगने के लिए आते थे जो पहले उनका बड़ा बेटा युवराज दे रहा था लेकिन अब वो और पैसे नहीं दे पा रहा है. इस वजह से परिवार पर पैसे लौटाने का दबाव बन रहा था. इसके साथ ही परिवार में प्रोपर्टी को लेकर भी विवाद चल रहा था, जिस वजह से सुमन और उसकी सासू मां और ननद के बीच बहस हो गई थी.
पुलिस ने बताया कि रविवार को लगभग सुबह 10 बजे उसने कीटनाशक पी लिया और अपनी बेटी और बेटे गोलू को भी दे दिया, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एएसपी ने बताया कि शवों को उनके गांव वापस लाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि बाद में सुमन के भाई अशोक कुमार की शिकायत के आधार पर देर शाम उसकी सास महाराजी देवी और ननद सरोज देवी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज किया है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |