कान पकड़ता हूं, मुझे बचा लो...यूपी में पुलिस की गोली खाने के बाद गिड़गिड़ाने लगा मनचला, देखिए वीडियो

एनकाउंटर की जानकारी मिलने पर मुरादाबाद के सिटी एसपी रणविजय सिंह अस्पताल पहुंचे. रणविजय को देख कर आदिल कान पकड़कर माफी मांगने लगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • यूपी में वायरल वीडियो में बुर्का पहने महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी आदिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
  • आरोपी आदिल ने महिला को गली में पीछे से पकड़कर ज़बरदस्ती की, महिला ने चिल्लाकर अपनी जान बचाई
  • पुलिस ड्रोन गश्त के दौरान आदिल से मुठभेड़ हुई जिसमें उसे पैर में गोली लगी और अवैध हथियार भी बरामद हुए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुरादाबाद:

यूपी का एक वीडियो सोशल मीडिया में लगातार वायरल हो रहा था. वीडियो में बुर्का पहनें महिला से लड़का छेड़खानी करता नज़र आता है. उसने पहले महिला का पीछा किया. फिर गली में घुसते ही उसने महिला को पीछे से पकड़ लिया. इसके साथ ज़बरदस्ती करने लगा. महिला ने अपने को छुड़ाने की कोशिश की. फिर उसने जब चिल्लाना शुरू किया तब लड़के ने उसे छोड़ा. बीती रात पुलिस ने छेड़खानी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस चेकिंग कर रही थी तभी पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई. 

आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया गया है. एनकाउंटर की जानकारी मिलने पर मुरादाबाद के सिटी एसपी रणविजय सिंह अस्पताल पहुंचे. रणविजय को देख कर आदिल कान पकड़कर माफी मांगने लगा.  कहा- अब कभी ऐसा नहीं करूंगा, मुझे एक बार माफ कर दो. आदिल नर्सिंग होम में कंपाउंडर है."

एसपी सिटी रणविजय सिंह ने मामले पर बताया है कि महिला के साथ अशोभनीय हरकत करने के आरोपी की पहचान आदिल के रूप में हुई. वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गई थी. देर रात पुलिस ड्रोन के मामले मे गश्त कर रही थी गश्त के दौरान आरोपी से मुठभेड़ हुई है, जिसमें उसे पैर में गोली लगी है. आरोपी के पास से अवैध हथियार भी मिला है.

ये भी पढ़ें-: Bihar Cabinet Meeting: आज फिर खजाना खोल सकते हैं नीतीश, इन बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

Featured Video Of The Day
Uttarakhand Cloudburst: उत्तराखंड में सेना के हर्षिल कैंप के पास भी बादल फटा
Topics mentioned in this article