मुरादाबाद के नगर आयुक्‍त दिव्‍यांशु पटेल को जान से मारने की धमकी, 3 आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद के नगर निगम आयुक्‍त दिव्‍यांशु पटेल ने बताया कि तीनों युवकों ने आवास पर तैनात होमगार्ड के साथ बदतमीजी की. होमगार्ड ने बताया कि उन्‍होंने नगर आयुक्‍त को देख लेने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरादाबाद:

मुरादाबाद के नगर आयुक्‍त को जान से मारने की धमकी दी गई है. हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मुरादाबाद के नगर आयुक्‍त और आईएएस दिव्‍यांशु पटेल के आवास पर मौजूद होमगार्ड के साथ बदतमीजी की और नगर आयुक्‍त को देख लेने की धमकी दी थी. तीनों युवक रेकी करते पकड़े गए, जिन्‍हें पुलिस को सौंप दिया गया है. 

मुरादाबाद के नगर निगम आयुक्‍त दिव्‍यांशु पटेल ने बताया कि यह लोग चार दिन पहले कुछ दिन पहले नशीले पदार्थों का सेवन करते विज्ञान पथ में बने एपीजे अब्‍दुल कलाम स्‍मारक में पाए गए थे और स्‍मारक को क्षति भी पहुंचा रहे थे. उन्‍होंने कहा कि उसी क्रम में हमारे स्‍टॉफ ने पूछताछ की तो यह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उन्‍हें डांट फटकार के बाद वहां से भगा दिया गया था.  

होमगार्ड के साथ की बदतमीजी

उन्‍होंने बताया कि इसके बाद तीनों युवकों ने आवास पर तैनात होमगार्ड के साथ बदतमीजी की. होमगार्ड ने बताया कि उन्‍होंने नगर आयुक्‍त को देख लेने की धमकी दी थी. इनमें से एक मुरादाबाद का और दो संभल के रहने वाले हैं. पुलिस इस बारे में जांच की जा रही है. 

उन्‍होंने बताया कि इन आरोपियों को उसके तीन घंटे बाद स्‍मार्ट सिटी परिसर में संदिग्‍ध रूप से घूमते पाया गया था. उनके स्‍टॉफ और सुरक्षाकर्मियों ने इसे लेकर पुलिस से संपर्क किया था. 

तीनों युवकों से की जा रही है पूछताछ

होमगार्ड से बदतमीजी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस तीनों युवकों से पूछताछ कर रही है और सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है. 

(मिर्जा गालिब की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
Lalan Singh Mutton Party: सावन के महीने में मटन पार्टी पर क्या बोले ललन सिंह?| Bihar Elections | JDU
Topics mentioned in this article