मुफ्त में की पढ़ाई और 12 लड़कियों निकाल ली NEET की परीक्षा, सुर्खियों में आया मिर्ज़ापुर का कोचिंग सेंटर

समाज कल्याण विभाग ने एक्स नवोदय फाउंडेशन की मदद से इस स्कूल में 15 जून 2023 को इस कोचिंग की शुरुआत की थी. पूरे प्रदेश के 29 जनपदों में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय से परीक्षा के जरिये लड़कियों का चयन किया गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
NEET रिजल्‍ट के बाद सुर्खियों में आया मिर्ज़ापुर का कोचिंग सेंटर (प्रतीकात्‍मक फोटो)
मिर्ज़ापुर:

राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) की तैयारी के लिए कुछ बच्चे लाखों रुपये खर्च कर देते है, मगर मिर्ज़ापुर के सबसे पिछड़े इलाके में समाज कल्याण विभाग और एक्स नवोदय फाउंडेशन के द्वारा निःशुल्क चलाए जा रहे कोचिंग में पढ़ी 12 लड़कियों ने 2025-NEET की परीक्षा पास की है. इनकी कामयाबी पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग हैरान हैं कि  

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर में मड़िहान तहसील में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय मड़िहान में समाज कल्याण विभाग और एक्स नवोदय फाउंडेशन की मदद से आर्थिक रूप से पिछड़े प्रतिभाशाली लड़कियों के लिए IIT-JEE और NEET की कोचिंग संचालित की जाती है. इस वर्ष 2025-NEET का परीक्षा परिणाम आने के बाद अचानक ही यह स्कूल चर्चा में आ गया. जब इस स्कूल से पहली बार NEET की परीक्षा में बैठीं 25 लड़कियों में से 12 लड़कियों ने NEET की परीक्षा को पास कर लिया.

समाज कल्याण विभाग ने एक्स नवोदय फाउंडेशन की मदद से इस स्कूल में 15 जून 2023 को इस कोचिंग की शुरुआत की थी. पूरे प्रदेश के 29 जनपदों में संचालित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय से परीक्षा के जरिये लड़कियों का चयन किया गया. फिर सभी को इस स्कूल में लाया गया, जहां लड़कियों के रहने खाने और भवन की व्यवस्था निःशुल्क  समाज कल्याण विभाग द्वारा की गई. वहीं कोचिंग संचालन का कार्य निजी संस्था एक्स नवोदय फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क किया गया. लगातार दो साल की कड़ी मेहनत के बाद पहली बार इस कोचिंग संस्थान की लड़कियों ने IIT-JEE और NEET की परीक्षा में बैठीं. NEET में 26 बच्चों का रजिस्ट्रेशन था, जिसमें 25 छात्राएं परीक्षा में बैठीं. इनमें से 12 को सफलता मिली है. वहीं, JEE की परीक्षा में 13 छात्राएं बैठीं और 5 सफल हुईं.

Advertisement

NEET परीक्षा में पास होने वाली छात्राएं 

  1. श्वेता पाल
  2. पूजा रंजन
  3. प्रिंसी
  4. मालती
  5. कोमल कुमारी
  6. लक्ष्मी
  7. अनुराधा
  8. कोमल
  9. लक्ष्मी
  10. सभ्या प्रजापति
  11. दीप्ति गुप्ता
  12. पूजा सोनकर

इस कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षक सुधीर यादव का कहना है कि पूरे प्रदेश से 20 छात्राओं को NEET और 20 छात्राओं को IIT-JEE के लिए चयन किया जाता है. उनको कक्षा 11वीं और 12वीं की बोर्ड पढ़ाई के साथ-साथ उनकी तैयारी भी करवाई जाती है. कोचिंग में पढ़ने वालीं छात्राओं का कहना है कि यहां का माहौल बहुत अच्छा है. टीचर भी अच्छे से पढ़ाते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Radhika Yadav Murder: टेनिस प्लेयर राधिका यादव की पिता ने ही गोली मारकर की हत्या | Breaking News
Topics mentioned in this article