फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
- यूपी के बलिया में एनएच 31 पर कटहल नाले पर बनाए गए पुल का उद्घाटन बिना मंत्री की जानकारी के किया गया था
- मंत्री दया शंकर सिंह ने बिना सूचना और क्लियरेंस के उद्घाटन करने पर अधिशाषी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई
- मंत्री ने आरोप लगाया कि पीडब्लूडी विभाग किसी के इशारे पर काम कर रहा है और उसी के यहां दरबार लगाता है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
बलिया:
यूपी के बलिया में पुल के उद्घाटन से नाराज हुए मंत्री ने पीडब्लूडी के अधिशाषी अभियंता को जमकर फटकार लगाई है. दरअसल, बलिया में एन.एच 31 पर कटहल नाले पर एक पुल बनाया जा रहा था. इसका उद्घाटन बिना मंत्री की जानकारी के कर दिया गया था.
इसी बात से नाराज होकर मंत्री जी ने अधिशाषी अभियंता कि क्लास लगा दी. मंत्री दया शंकर सिंह ने अभियंता की फटकार लगाई. मंत्री दया शंकर का कहना है कि बिना जानकारी दिए और बुना क्लियरेंस के ही उद्धघाटन कर दिया गया. पूरा पीडब्लूडी किसी के इशारे पर काम कर रहा है और उसी के यहां दरबार भी लगाता है.
Featured Video Of The Day
Gandhinagar Clash: गांधीनगर में 'गदर', किसने दिया ऑर्डर? | Navratri | Kachehri | Shubhankar Mishra