मुरादाबाद के SSP से मिलिए, दफ्तर में फरियादियों को मिलती है कॉफी, बदल दी पुलिस की छवि

उत्तर प्रदेश के आईपीएस जे. रविंद्र गौड़ ने मुरादाबाद में पुलिस की छवि बदलकर रख दी है. फरियादियों से पुलिस मित्रतापूर्ण व्यवहार कर रही.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
उत्तर प्रदेश काडर के आइपीएस जे. रविंद्र गौड़ ने मुरादाबाद में पुलिस का हुलिया बदलकर रख दिया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मुरादाबाद के एसएसपी जे. रविंद्र गौड़ जीत रहे फरियादियों का दिल
जो शिकायत लेकर आता है, वह काफी पीए बगैर नहीं लौटता
पुलिस की बदली छवि, लोग कर रहे सराहना
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुराबाद में पुलिस मित्र की भूमिका धरातल पर दिख रही. मुरादाबाद पुलिस पब्लिक फ्रेंडली नजर आ रही है.  फरियादियों से अच्छे व्यवहार को लेकर पुलिस सुर्खियों में है. इन सबके पीछे है एसएसपी जे. रविंद्र गौड़ का दिमाग.वरिष्ठ पुसिस अधीक्षक (एसएसपी) जे. रवींद्र गौड़ ने पुलिसकर्मियों को थाने आने वाले फरियादियों से जहां शालीनता से पेश आने और उन्हें सम्मान दिए जाने की पहल करते हुए सख्त निर्देश दिए, वहीं जनपद के थानों को ऐसे सजाया गया कि आने वाले फरियादियों को थाने पहुंचकर अच्छा महसूस हो. 

जब एसपी बेटी को DCP पिता ने गर्व से ठोका सैल्यूट, नजारा देखकर लोग मुस्कुरा उठे

वह सभी पुलिसकर्मियों को खास तौर पर फरियादियों से शालीनता से पेश आने की जहां हिदायत दे रहे हैं और उन्हें इसके लिए प्रशिक्षित भी कर रहे हैं. उनसे जनता के बीच पुलिस की छवि और कार्यप्रणाली को लेकर किए जा रहे सवाल और सामाजिक कार्यों में हिस्सेदारी निस्संदेह पुलिस को 'फ्रेंडली' बना रही है. 
योगी सरकार के आदेश से अधिकारियों में तकरार, नोएडा में डीएम और एसएसपी आमने-सामने

इस कड़ी में एसएसपी ने कई महत्वपूर्ण प्रयास किए. उन्होंने जहां फरियादियों को थाना स्तर पर कई सुविधाएं मुहैया कराईं, वहीं जनपद के सभी थानों का रंग रूप भी बदल दिया गया. जिले में समय-समय पर जनता से अपील की जा रही है कि उन्हें कोई समस्या हो तो तुरंत पुलिस की मदद लें. पुलिस को भी लगातार सेमिनार आयोजित कर जनता से शालीनता और प्यार से पेश आने की हिदायत दी जा रही है. जनता और पुलिस के बीच छवि सुधारने का यह सिलसिला यहीं खत्म नहीं हो रहा, बल्कि सामाजिक कार्यो में शिरकत कर उन्हें पूरी तरह से जागरूक किए जाने का कार्य नियमित रूप से जारी है. 

10वीं के लड़के ने यूपी डीजीपी के नाम से बनाया फर्जी ट्विटर एकाउंट, फिर सॉल्‍व करवाया केस

पुलिस की कार्यप्रणाली को देखकर हैरान भी है कि आखिर पुलिस में ऐसा बदलाव कैसे आया? इस बदलाव के लिए प्रदेश के डीजीपी ने निर्देश जारी किया था कि पुलिस जनता के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाए और अपने व्यवहार में बदलाव लाकर जनता में पुलिस की छवि को एक अलग रूप दे.

एसएसपी ने यहां बदलाव की दिशा में पंख लगा दिया और आज जिले के सभी थानों की तस्वीर बदल दी। थानों में फरियादियों के लिए जहां मुफ्त कॉफी, और वाईफाई के साथ बच्चों के खेलने के लिए खिलौने की व्यवस्था है, वहीं फरियादियों के बीच मधुर संबध बनाए जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है.कहा जाता है कि जब अपराध और अपराधी के बारे में पुलिस तंत्र को सटीक सूचना और जानकारी होगी तभी अपराध मुक्त वातावरण बनाया जा सकता है और ऐसा तभी संभव है, जब जनता और पुलिस के बीच मधुर संबंध हो। पुलिस की छवि जनता के बीच अच्छी बनाने का मकसद भी कुछ इसी से जुड़ा है. 

जनता से मधुर संबध होंगे तो जनता भी एक दोस्त की तरह पुलिस से बात कर सकेगी और कोई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस से साझा कर सकेगी। पुलिस के सख्त रवैये के कारण कई मामलों में जनता पुलिस से जानकारी साझा करने में हिचकती है। इसी को लेकर यहां जनता और पुलिस के बीच की दूरी मिटाने के लिए एसएसपी द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. 

वीडियो-बीजेपी विधायक संगीत सोम पर काम दिलाने के लिए रिश्वत के रूप में 43 लाख रुपये लेने का आरोप
 





(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India Pakistan BREAKING: LoC पर पाकिस्तानी चौकी उड़ाई, Indian Army ने दिखाया VIDEO | Drone Attack