मेरठ : 170 रुपए में इंटरनेशनल ब्रांड का स्टेरायड बनाकर 4500 रुपए में बेचते थे नकली इंजेक्शन, पुलिस ने दबोचा

ये स्टेरायड दुकानदारों को नकली बताकर कम रेट पर बेचा जाता है, जबकि दुकानदार ग्राहकों को पूरे रेट पर असली बताकर बेच रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
यूपी पुलिस के स्पेशल टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. (प्रतिकात्मक तस्वीर)
मेरठ:

उत्तर प्रदेश पुलिस की एसओजी टीम ने मेरठ में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली स्टेरायड के इंजेक्शन बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. शाहपीर गेट स्थित इस फैक्ट्री में अमेरिका, सायप्रस, हांगकांग और रूस के ब्रांडेंड प्रोटीन और स्टेरायड बनाकर बेचते थे. स्टेरायड का इंजेक्शन मात्र 170 रुपए में बनकर तैयार होता था, जिसके दुकानदार को 1700 रुपए में बेचा जाता था, जबकि ग्राहक को वह इंजेक्शन 4500 रुपए में दिया जाता था. 

पुलिस ने मौके से प्रिंटिंग प्रेस से बने कंपनी के रेपर भी बरामद किए है. आप्टिमम, न्यूट्रिशन, आइसोप्योर, मसलब्लेज, मेगाग्रो, बिगमसल, मसलट्रेल कंपनी के नकली प्रोटीन सप्लीमेंट और स्टेरायड तैयार किए जाते थे. फिर इनकी सप्लाई पास के जिलों के अलावा दिल्ली और हरियाणा में भी होती थी. बॉडी बनाने वाले और जिम जाने वाले युवाओं को विदेशी कंपनियों के असली हेल्थ सप्लिमेंट के नाम पर नकली प्रोटीन और बॉडी गेनर बेचा जा रहा था.

मिलिए 8वीं पास मज़दूर 'खुशी मोहम्मद' से, YouTube पर देखकर जाली नोट छाप रहा था और मार्केट में चला रहा था

एसओजी की कार्रवाई में आरोपियों ने बताया कि फैक्ट्री में अमेरिका, सायप्रस, हांगकांग और रूस की कंपनियों के प्रोटीन सप्लीमेंट तैयार किए जाते थे. यह प्रोटीन और स्टेरायड बहुत कम रेट पर तैयार होता है.

ये स्टेरायड दुकानदारों को नकली बताकर कम रेट पर बेचा जाता है, जबकि दुकानदार ग्राहकों को पूरे रेट पर असली बताकर बेच रहे थे. 

वाराणसी : 4 करोड़ रुपये की नकली वैक्सीन और टेस्टिंग किट बरामद

Featured Video Of The Day
अखिलेश जी, अखिलेश जी... सांसदों के भारी हंगामे पर सपा सांसद से क्या बोले Om Birla | Monsoon Session
Topics mentioned in this article