परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोपी पुलिस एनकाउंटर में ढेर, सिर पर था 50 हजार का इनाम

पुलिस ने नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. नईम पर अपने सौतेले भाई मोईन और उसके परिवार की हत्या करने का भी आरोप था. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में गोली लगने के बाद नईम की मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस एनकाउंटर में हुई नईम की मौत.
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के मामले में आरोपी नईम पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. जानकारी के मुताबिक नईम ने मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में एक ही परिवार के पति, पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी थी और उनके शवों में बेड बॉक्स में छिपा दिया था. 

नईम पर रखा गया था 50 हजार रुपये का इनाम

इसके बाद पुलिस ने नईम पर 50 हजार रुपये का इनाम भी रखा था. नईम पर अपने सौतेले भाई मोईन और उसके परिवार की हत्या करने का भी आरोप था. पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर में गोली लगने के बाद नईम की मौत हो गई. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

अपराधिक किस्म का था नईम

नईम अपराधी किस्म का था. उसके ऊपर पहले से मुकदमे दर्ज थे. यूपी के अलावा दिल्ली और महाराष्ट्र में इसके खिलाफ मामले दर्ज थे. ये घटना के बाद से भेष बदलकर रह रहा था. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने इसे गिरफ़्तार करने की कोशिश कर रही थी लेकिन इसने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की. पुलिस फायरिंग में नईम की मौत हो गई.

एक अन्य आरोपी अभी भी फरार

हालांकि, एक अन्य आरोपी सलमान भी अभी फरार है. उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित है. बता दें कि 9 जनवरी को मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कॉलोनी में एक ही परिवार के 5 लोगों का शव उनके ही घर से मिला था. उनकी निर्मम हत्या की गई थी. मारने वालों में राज मिस्त्री का काम करने वाला मोहन, उसकी पत्नी आसमा, और 3 बेटियां थी.

आसमा के घरवालों ने की थी एफआईआर

आसमा के मायके वालों ने मोईन के दो सौतेले भाई और एक छोटे भाई की पत्नी नजराना को नामजद करते हुए FIR दर्ज करवाई थी. जिसमें दो आरोपी नजराना और तस्लीम को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया गया था. सीसीटीवी फुटेज में जानकारी मिली थी कि तीसरा आरोपी नईम अपने एक साथी सलमान के साथ फरार हुआ है.

नईम का 9 प्रदेशों में रहा है आपराधिक इतिहास

इसके बाद दोनों फरार पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया. एसएसपी मेरठ विपिन ताडा ने बताया कि नईम का अपराधिक इतिहास 9 प्रदेशों में फैला है, जिसमें दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्या के मुकदमे भी हैं. नईम इतना शातिर है कि ये अलग अलग प्रदेशों में जगह के साथ परिवार भी बदल लेता था, यानी पत्नियां बदल कर रहता था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarakhand Firing News: MLA के Office पर ताबड़-तोड़ फायरिंग, पूर्व MLA Pranav Singh Champion गिरफ्तार
Topics mentioned in this article