मरेठ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान ने किए कई बड़े खुलासे
मरेठ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान अब पुलिस हिरासत में है. पुलिस उससे इस मामले में लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस पूछताछ में आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने कई बड़े चौकाने वाले खुलासे किए हैं. मुस्कान ने पुलिस को बताया है कि वो पिछले साल नवंबर से ही अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने की प्लानिंग में लग गई थी. उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या को कैसे अंजाम देने है और हत्या के बाद सौरभ के शव को कैसे ठिकाने लगाना है, इसी फुल प्रूफ प्लानिंग भी की थी. सौरभ की हत्या के लिए मुस्कान ने दो नए चाकू भी खरीदे थे. पुलिस पूछताछ में मुस्कान ने बताया कि उसने जानबूझकर सौरभ से झूठ बोला और कहा कि मुझे एंजाइटी रहती है, नींद नहीं आती. इसके बाद सौरभ उसे डॉक्टर के पास ले गया, जहां मुस्कान ने डॉक्टर को गुमराह करके नींद की गोलियां ली. उसने बाद में इसी गोली का इस्तेमाल सौरभ पर किया था. पुलिस अभी इन दोनों आरोपियों से इस मामले में और भी पूछताछ कर रही है. आपको बता दें कि बुधवार को मेरठ हत्याकांड का खुलासा हुआ था. पुलिस की जांच में पता चला था कि आरोपी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मर्चेंट नेवी में काम करने वाले अपने पति सौरभ को पहले नींद की गोली दी. इसके बाद दोनों मिलकर उसकी हत्या की और शव को कई टुकड़ों में काटकर एक ड्रम में सीमेंट डालकर बंद कर दिया.
मुस्कान साहिल को इंप्रेस करने के लिए चलाती थी प्रेमी के मां के नाम का सोशल मीडिया एकाउंट
पुलिस की जांच में पता चला है कि मुस्कान साहिल को इंप्रेस करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी. यही वजह थी कि उसने साहिल की मां (जिनकी मौत हो चुकी है) के नाम पर एक स्नैपचैट एकाउंट चला रहा थी. वह उस एकाउंट से साहिल को मैसेज करती थी और बताती थी कि ये मैसेज उसकी मां की तरफ से आ रहे हैं. साहिल को ड्रग्स लेने की लत थी. उसे भी लगने लगा था कि उसकी मां मरने के बाद भी उसके साथ ही है.
डॉक्टर की पर्ची में खुद लिखी दवाई
पुलिस सूत्रों के अनुसार अभी तक की पूछताछ में मुस्कान ने माना है कि उसने पहले डॉक्टर झूठ बोलकर उन्हें गुमराह किया. मुस्कान ने माना कि उसने डॉक्टर की पर्ची में नींद की गोली का नाम उसने खुद लिखा था. ये नाम लिखने से पहले मुस्कान ने नींद की कौन सी गोली सबसे ज्यादा कारगर होती है, इसे लेकर गूगल पर सर्च भी किया था.
लंदन से 24 फरवरी को ही लौटा था सौरभ
पुलिस की जांच में पता चला है कि सौरभ राजपूत जो काम के सिलसिले में लंदन में था, वह 24 फरवरी को अपनी छह साल की बेटी के जन्मदिन पर घर आया था. वह उसी किराए के घर में रहता था, जहां वह और मुस्कान अपने परिवार से मतभेद के बाद रहने चले गए थे. कुछ दिनों तक वह अपनी बेटी को स्कूल ले जाता हुआ देखा गया. जब वह कुछ दिन तक नहीं दिखा तो मुस्कान से पूछा गया कि वह कहां है, तो उसने बताया कि कुछ समय के लिए वह पहाड़ों पर गया है, लेकिन इतने भयावह सच की कल्पना किसी ने नहीं की थी. मुस्कान और साहिल ने सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी और उसके शरीर को 15 टुकड़ों में काटकर सीमेंट में दबा दिया था.
बहन चिंकी को सौरभ के नंबर से ये मैसेज आए
NDTV के पास चिंकी को सौरभ के नंबर से मिले व्हाट्सएप मैसेज हैं. 6 मार्च को एक मैसेज में पूछा गया कि क्या चिंकी होली के लिए मेरठ में होगी. जब उसने हां कहा तो जवाब मिला कि मैं बाहर गया हुआ हूं और त्योहार के बाद ही वापस आऊंगा. दो दिन बाद 8 मार्च को बहन ने पूछा कि क्या वह अपनी बेटी को अपने साथ नहीं ले गया. जवाब मिला कि जहां वह गया है, वहां का तापमान -10 डिग्री सेल्सियस है और वह उसे ले जाता तो वह बीमार हो जाती. चैट में होली की शुभकामनाएं दी गईं. होली के अगले दिन 15 मार्च को चिंकी ने पूछा कि सौरभ कब लौटोगे, क्योंकि वह जाने वाली थी. जवाब मिला कि उसने एक पार्टी की योजना बनाई है और उसे पता नहीं कब तक लौट पाएगा. इसके बाद चिंकी भाई को कहती है कि वह एन्जॉय करे. इसके बाद 16 मार्च को चिंकी ने सौरभ से बात करने के लिए व्हाटसऐप कॉल किया. कॉल का कोई जवाब नहीं मिला. अगले दिन चार कॉल का जवाब नहीं मिला. परिवार को शक हुआ तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
सौरभ के एकाउंट से पैसे निकालने की भी की थी कोशिश
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी ने हिमाचल में कई दिन बिताए थे. इस दौरान जब उनके पैसे खत्म होने लगे तो उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभ के खाते में छह लाख रुपये थे. और इसकी जानकारी मुस्कान को थी. हालांकि, वह साहिल के साथ मिलकर वो पैसे निकालने में सफल नहीं हुई.