मेरठ में युवक की हत्या
मेरठ हत्याकांड में हर बीतते घंटे के साथ कई नए खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अभी तक की जांच में पता चला है कि आरोपी पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ रहते हुए सौरभ (पति) का फोन इस्तेमाल किया था. पुलिस की जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद वह लगातार सौरभ के घरवालों को गुमराह कर रही थी. इस दौरान सौरभ की बहन ने जब व्हाट्सएप पर सौरभ को मैसेज किया तो मुस्कान ने उसका रिप्लाई किया. मुस्कान ने इस तरह से रिप्लाई किया ताकि सौरभ की बहन को लगे कि ये रिप्लाई सौरभ ही कर रहा है. जबकि मुस्कान सौरभ की पहले ही हत्या कर चुकी थी और उसके शव के 15 टुकड़े कर अपने ही फ्लैट में एक ड्रम में डालकर हिमाचल में घूम रही थी.
पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि सौरभ की उसकी पत्नी मुस्कान और बॉयफ्रेंड ने हत्या की 4 मार्च को, लेकिन 6 मार्च को मुस्कान ने मनाली में घूमते हुए सौरभ के नंबर से सौरभ की बहन चिंकी को व्हाट्सएप पर बात की. इस दौरान उसने पूछा होली पर घर आएगी क्या? मुस्कान ने सौरभ बनकर सौरभ के फोन से सौरभ की बहन चिंकी से चैट भी की.
सौरभ की बहन ने जब पूछा तुम बेटी को साथ क्यों नही ले गए तो जवाब मिला कि उसकी तबियत खराब हो जाती है.फिर हैप्पी होली, होली की पार्टी की भी बात हुई. मंगलवार को जब घरवालों को भनक लगी तो सौरभ की बहन ने सौरभ को वाट्सएप पर कई कॉल कर पर फोन रिसीव नहीं किया गया.
सौरभ के एकाउंट से पैसे निकालने की भी की थी कोशिश
पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी ने हिमाचल में कई दिन बिताए थे. इस दौरान जब उनके पैसे खत्म होने लगे तो उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभ के खाते में छह लाख रुपये थे. और इसकी जानकारी मुस्कान को थी. हालांकि, वह साहिल के साथ मिलकर वो पैसे निकालने में सफल नहीं हुई.
सासु मां ने किया था पुलिस को फोन
हिमाचल में रहते हुए जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के पैसे खत्म हो गए तो पहले उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वो ऐसा नहीं कर पाए तो मुस्कान अपने मां के घर पहुंची. वहां उसने मां से कुछ पैसे मांगे लेकिन मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा तो वह पहले तो चुप रही और बाद में उसकी हत्या की पूरी कहानी मां को बता दी. सौरभ की हत्या के बारे में सुनकर मुस्कान की मां हैरान हो गई. मुस्कान की मां ने आनन-फानन में पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी.