मेरठ मर्डर केस : सौरभ के मर्डर के बाद प्रेमी के साथ शिमला-मनाली गई थी मुस्कान, कैब ड्राइवर ने सुनाई रास्ते की पूरी दास्तान

पति सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ शिमला-मनाली के ट्रिप पर चली गई थी. जिस कैब से ये दोनों 15 दिन घूमने गए, उसके ड्राइवर ने पूरे रास्ते की दास्तान बताई है...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाएं मुस्कान और दाएं कैब ड्राइवर अजब सिंह

यूपी के मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड में एक ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने हत्या करने वाली सौरभ की पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की सारी कहानी बयां कर दी है. सौरभ की हत्या के बाद मुस्कान जिस कैब से पहाड़ों पर घूमने चली गई थी, उस कैब के ड्राइवर ने मुस्कान की ट्रिप की सारी दास्तान सुना दी है. ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि मुझे नहीं मालूम था कि इन्होंने कांड किया है. मेरे पास तो बुकिंग आई थी. 

साहिल और मुस्कान दोनों 15 दिन के ट्रिप पर गए थे

दरअसल, मुस्कान और साहिल ने सौरभ राजपूत की हत्या के बाद स्विफ्ट डिजायर बुक की और घूमने निकल गए. कैब 4 मार्च को बुक गई थी, इसी दिन सौरभ की हत्या हुई थी. ये दोनों शिमला-मनाली के 15 दिन के ट्रिप पर गए  थे. दोनों रास्ते में तो कम ही बात करते थे. दो बार मां का फोन आयो तो वो भी कार से बाहर निकलकर बात की.

साहिल और मुस्कान नशा करते थे, रास्ते से खरीदी थी शराब की बातलें

ड्राइवर ने मुस्कान का एक ऑडियो मैसेज भी दिखाया है, जिसमें शिमला टूर के दौरान होटल में ठहरी मुस्कान ने साहिल के जन्मदिन पर ड्राइवर से केक मंगवाया है. मुस्कान ने ड्राइवर से ये भी कहा कि वह सिर्फ मैसेज करे, कॉल नहीं करे. कैब 15 दिन के लिए 54 हजार में बुक की गई थी. ड्राइवर ने आगे कहा कि उसे कुछ नहीं मालूम था. वे शिमला और मनाली में रुके थे. साहिल के बारे में इतना बता सकता हूं कि वो शाम को रोज नशा करता था. एक-दो बोतल खरीदकर ही जाता था. मुझे नहीं पता था कि लड़की भी नशा करती है. उसे मैंने मेरठ लौटते समय नशा करते देखा, जब उन्होंने रास्ते से शराब खरीदी थी.

Advertisement

मुस्कान ने ड्राइवर को किया था ये ऑडियो मैसेज

बता दें कि मुस्कान ने ड्राइवर को एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था. वायरल ऑडियो में मुस्कान कैब ड्राइवर से कह रही है भैया आप न मुझे एक केक कहीं से ला दो. कॉल मत करना, मैसेज में ही बता देना कि मिला या नहीं. केक लेकर हमारे रूम पर आ जाना और कहना कि ये मेरा सामान है इसे रख लो, मै कल सुबह इसे ले लूंगा.आपको बस इतना करना है. 

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत को बेहोशी की दवा देकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. उसने इसके बाद शव के 15 टुकड़े किए और प्लास्टिक के ड्रम में भरकर सीमेंट से पाट दिया. इसके बाद वह अपने प्रेमी साहिल के साथ घूमने निकल गई और अपनी बच्ची को मायके में छोड़ गई. मुस्कान की मां का कहना है कि उसने हमें सौरभ की हत्या के बारे में बताया तो हम उसे पुलिस थाने लेकर गए. वहीं सौरभ के परिजनों का कहना है कि मुस्कान के परिवारवाले पुलिस को गुमराह कर रहे हैं, उन्हें इसकी पहले से ही जानकारी थी. फिलहाल मुस्कान और साहिल दोनों पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सौरभ की बात करें तो वह मर्चेंट नेवी अफसर था, फिलहाल वह लंदन में किसी स्टोर में काम कर रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ajmer Bulldozer Action: Doctor के घर पर बुलडोजर एक्शन के पीछे ये सच सामने आया | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article