दलित की बारात और युवकों का तांडव, यूपी के मेरठ में आखिर हुआ क्या था, पढ़ें हर बात

मुजफ्फरनगर जिले के भोकरहेड़ी गांव निवासी दलित संजीव की शादी मेरठ के राजपूत बहुल कालिंदी गांव की एक दलित युवती से तय हुई थी. शनिवार दोपहर, संजीव अपनी बारात लेकर कालिंदी गांव स्थित बारातघर पहुंचा था.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक दलित बारात पर गांव के ही कुछ दबंग राजपूत युवकों ने हमला कर दिया. लाठी डंडे लिए हमलावरों ने दूल्हे और महिलाओं के साथ मारपीट और लूटपाट भी की. महिलाओं समेत बदहवास बाराती अपनी जान बचाकर थाने पहुंचे और सुरक्षा की मांग की. इस माहौल में कई घंटे शादी की रस्में रुकी रही. मेरठ के पुलिस अधिकारियों ने भारी पुलिस बल गांव में तैनात किया तब जाकर दलित विवाह की रस्में करने की हिम्मत जुटा सके.

मुजफ्फरनगर के युवक की था बारात

दरअसल, मुजफ्फरनगर जिले के भोकरहेड़ी गांव निवासी दलित संजीव की शादी मेरठ के राजपूत बहुल कालिंदी गांव की एक दलित युवती से तय हुई थी. शनिवार दोपहर, संजीव अपनी बारात लेकर कालिंदी गांव स्थित बारातघर पहुंचा था. सजेधजे बाराती चढ़त की तैयारियां कर ही रहे थे कि अचानक स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए गांव के ही कुछ दबंग राजपूत युवकों ने बारातियों पर हमला बोल दिया. 

लाठी-डंडों से हमलावरों ने पीटा

हमलावरों ने बारातियों को दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों से पीटा, यहां तक कि दूल्हे और महिलाओं को भी नहीं बक्शा. दलित बाराती जैसे तैसे 4 किलोमीटर दूर थाना सरधना पहुंचे और पुलिस को आपबीती सुनाते हुए सुरक्षा की मांग की. बारातियों ने दबंग हमलावरों पर बारातियों से लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है. दूल्हे संजीव ने बताया कि हमलावर लड़कों ने उससे सोने की दो अंगूठी और ब्रेसलेट लूट लिए, साथ ही दूल्हे के चाचा से बैग छीन लिया जिसमें 2 लाख रुपए थे.

दूल्हे ने हमलावरों पर लगाए ये आरोप

दूल्हा संजीव ने कहा, "हमारे साथ मारपीट की, मुझे भी पीटा और कहा कि चमारों की बारात चढ़ने नहीं देंगे. जैसे ही हम बारातघर पहुंचे हम पर हमला कर दिया." वहीं दूल्हे की बहन राधा रानी ने कहा, हम पहुंचे ही थे, हम पर हमला बोल दिया, हम आधे गाड़ी से उतरे भी नहीं थे तो खिड़की से खींच खींच कर पीटा, उन्होंने दारू पी रखी थी और 10-12 लड़के थे वो, कह रहे थे कि यहां चमारों की बारात नहीं चढ़ेगी, खुद को प्रधान का लड़का बता रहा था.

पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया

सरधना थाने की पुलिस ने घायल बारातियों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया. मामले की गंभीरता को समझते हुए मेरठ के SP देहात राकेश मिश्रा खुद थाने पहुंच गए. मेरठ का थाना सरधना कई घंटे बारातियों से भरा रहा. इसी वजह से शादी की रस्में भी रुकी रहीं और उधर गांव में लड़की पक्ष की सांसे अटकी रही. दुल्हन सहित लड़की वाले बारात का इंतजार करते रहे. थाने में पुलिस वालों ने बारातियों को समझाबुझा कर शादी की रस्म पूरी करने के लिए कहा तो डरे सहमे बारातियों ने बिना पुलिस सुरक्षा के गांव में जाने से इनकार कर दिया.

पुलिस की मौजूदगी में हुई शादी

बाद में अधिकारियों ने बारात के साथ गांव में पुलिस बल भेजा तब जाकर बाराती गांव में बारात चढ़ाने की हिम्मत जुटा पाए. पुलिस ने दो आरोपी युवकों को हिरासत में ले लिया है, और बाकी की तलाश कर रही है. पुलिस जांच में सामने आया कि पहले बारात घर के बाहर गांव के राजपूत बिरादरी के कुछ युवकों का कुछ दलित बारातियों से मामूली बात पर कहासुनी हो गई थी, फिर गांव के इन युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारातियों से मारपीट की. बारातियों को भयमुक्त करने के लिए साथ भेजा गया पुलिस बल दुल्हन की बिदाई तक गांव में ही तैनात रहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Ajit Pawar Plane Crash: Sunetra Pawar बनेंगी डिप्टी CM! | Bharat Ki Baat Batata Hoon